शामली में छुट्टी पर आए एक पीएसी जवान ने मोहल्ले में रहने वाली महिला के घर में घुसकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यूपी के शामली में छुट्टी पर आए एक पीएसी जवान ने मोहल्ले में रहने वाली महिला के घर में घुसकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी कर दी और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पीएसी का जवान दो दिन पहले छुट्टी पर घर आया था।
ये घटना जलालाबाद कस्बे के एक मोहल्ले का है। एक व्यक्ति ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले पीएसी के जवान पिन्टू पुत्र विक्रम ने उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया है। उसने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया था लेकिन वह छूटकर भाग गया। उसका मोबाइल उनके घर पर ही छूट गया। जबकी उसकी बीवी घर में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। तहरीर मिलने पर जलालाबाद चौकी प्रभारी मनेंद्र सिंह ने घटनाथल पर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की। साथ ही पुलिस द्वारा पीडित महिला का थानाभवन सीएचसी पर मेडिकल परीक्षण कराया।
उधर, रविवार को पुलिस ने आरोपी पीएसी जवान को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पीएसी जवान 2 दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था। थाना प्रभारी राजेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि पति की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।