Monday, April 28, 2025
HomeBreaking News'छोरी 2' के सेट पर चोटिल हुई नुसरत की आंख, लगे थे...

‘छोरी 2’ के सेट पर चोटिल हुई नुसरत की आंख, लगे थे दो टांके; करीना-माधुरी पर कही ये बात

आईफा अवॉर्ड 2025 में मीडिया ने नुसरत भरुचा से खास बातचीत की। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छोरी 2’ के बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए।

नुसरत भरुचा की फिल्म ‘छोरी 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म में वो एक बार फिर से सभी को डराती नजर आ रही हैं। बीते दिनों जयपुर में हुए 25वें आईफा अवॉर्ड्स 2025 में नुसरत ने मीडिया के साथ खास बातचीत में इस फिल्म को लेकर अपडेट दी थी। फिल्म के अलावा उन्होंने और भी कई दिलचस्प बातें शेयर कीं।

आईफा में शामिल होने पर जताई खुशी
सबसे पहले नुसरत ने आईफा अवॉर्ड में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जब किसी फिल्म को सिनेमाघरों में 25 हफ्ते पूरे हो जाते हैं तो हम सिल्वर जुल्बी मानते हैं, आईफा को तो 25 साल हो गए हैं। यह बहुत बड़ी बात है। यह एक मील का पत्थर है और मुझे खुशी है कि मैं आईफा का हिस्सा हूं।

‘छोरी 2’ पर साझा किया अपडेट
आगामी फिल्म ‘छोरी 2’ के बारे में पूछे जाने पर नुसरत ने अपनी शूटिंग का अनुभव साझा किया, जो उनके लिए बेहद खतरनाक भी रहा। उन्होंने कहा, ‘छोरी 2 की शूटिंग का अनुभव बहुत खतरनाक रहा, क्योंकि इस दौरान मैंने जो किया, मुझसे जो करवाया गया, मुझ पर जो बीती है, वो मैं आपको बता भी नहीं सकती।’ नुसरत ने बताया कि वह सेट पर घायल भी हो गई थीं। यह किस्सा साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘शूटिंग के दौरान सेट पर आंख के पास चोट लग गई थी और दो टांके भी आए थे। खून भी बहा था, लेकिन मजा बहुत आया, शूटिंग करने में अच्छा लगा। छोरी फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और अब छोरी 2 भी दिल के करीब हो गई है।’

आईफा अवॉर्ड नहीं, गेट टुगेदर लगता है
आईफा अवॉर्ड को लेकर नुसरत ने आगे बताया कि वो करीना कपूर और माधुरी दीक्षित की परफॉर्मेंस देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इसके साथ ही उन्होंने आईफा के साथ शुरू हुए अपने सफर के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘आईफा के साथ मेरा बेहद यादगार सफर रहा है क्योंकि आईफा ही पहला अवॉर्ड फंक्शन है, जहां मैंने पहली बार परफॉर्म किया था, तब से मैं हर साल यहां आती हूं। मुझे हर साल बहुत प्यार से बुलाया जाता है। मुझे यहां आकर ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी अवॉर्ड फंक्शन में आई हूं, बल्कि मुझे लगता है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री के बड़े गेट टुगेदर में आई हूं।’

अवॉर्ड शो में होती है मौज-मस्ती
नुसरत से अवॉर्ड शो के दौरान अन्य सितारों से मुलाकात करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आप लोगों को लगता है कि हम लोग अपने को-स्टार से बैक स्टेज मिलते हैं, लेकिन ऐसा है नहीं, क्योंकि जब तक हम जाते हैं, वो कहीं और चले जाते हैं। हां, यहां काम का प्रेशर नहीं होता है और हम खुलकर एंजॉय करते हैं। यहां थोड़ी मौज-मस्ती और मजाक होते हैं तो यहां आकर काफी मजा आता है।

‘ड्रीम रोल करने पर क्या बोलीं नुसरत
जब नुसरत से उनके करियर के दौरान उनका ड्रीम रोल निभाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा जो ड्रीम रोल था वो मैं कर चुकी हूं और वो ‘छोरी’ है। मैं अपना ड्रीम रोल दो बार निभा चुकी हूं, एक छोरी में और दूसरा ‘छोरी 2’ में। इसके साथ नुसरत ने फिल्म के जोनर पर भी बात की उन्होंने कहा कि यह प्योर हॉरर फिल्म है, इसमें कॉमेडी का तड़का नहीं है। हां समाज के लिए एक जरूरी संदेश है। उन्होंने कहा कि ‘छोरी 2’ बहुत सीरियस फिल्म है, जो वो बोल रही है, वह मुद्दा बड़ा है, जिसके बारे में बात होनी चाहिए। गांव में अभी भी वो चीजें होती हैं, जो होनी नहीं चाहिए तो ‘छोरी’ में उस मुद्दे के बारे में बात की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular