Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsजगन्नाथ मन्दिर में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए की...

जगन्नाथ मन्दिर में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए की पूजा अर्चना

कानपुर में जनरलगंज स्थित श्री जगन्नाथ मन्दिर में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान के दर्शन किए। यहां भगवान का अभिषेक और पूजन किया गया। इसके बाद उन्हें स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग लगाया गया। ठाकुर भले बिराजे जी उड़ीसा जगन्नाथ पुरी में और आरती ओम जय जगदीश हरे से भक्तों ने भगवान की आराधना
की प्राचीन परंपराओं के अनुसार रथयात्रा को इस बार स्थगित कर दिया गया है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परंपरा का निर्वहन किया गया । श्री जगन्नाथ जी महाराज जगन्नाथ जी की गली, जनरलगंज, में जगन्नाथ रथयात्रा की परम्परा नहीं टूटने दी कानपुर नगर के जनरलगंज क्षेत्र में स्थित 210 वर्षीय प्राचीन मन्दिर श्री जगन्नाथ जी महाराज मंदिर है । शताब्दियों से अनवरत चली आ रही रथयात्रा परम्परा की
कोरोना महामारी भी हरा नहीं सकी और सभी प्राचीन परम्पराओं का निर्वहन पिछले बर्ष बड़े हर्षोल्लास से किया गया था पर बार कोरोना महामारी के चलते प्रशासन के निर्देशानुसार रथयात्रा की अनुमति नहीं थी
जिसके चलते मंदिर प्रशासन ने समस्त निर्देशों के पालन करते हुये श्री जगन्नाथ जी, बहन सुभहा जी और बलदाऊ जी की मन्दिर प्रांगण में ही रथ पर सवार कर परम्परा को टूटने से बचाया और सदियों से-चली आ रही परम्परा की विजय हुई। रथयाला आयोजन में विशेष रुप से ज्ञानेन्द्र गुप्ता , उप प्रबन्धक गोपाल गुप्ता , राजेश गुप्ता एवं भयंक सक्सेना, संजय मालानी आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular