Monday, October 14, 2024
HomeLatest Newsजद नेता की फेसबुक आईडी हैंक, पासवर्ड डालने पर विदेशी महिला की...

जद नेता की फेसबुक आईडी हैंक, पासवर्ड डालने पर विदेशी महिला की फोटो एसएसपी से एफआईआर दर्ज कराने की मांग

बाबू पुरवा निवासी जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन की फेसबुक आईडी पासवर्ड को किसी अज्ञात हैंकर हैक कर लिया जद नेता दिनांक 31-07-2020 को समय लगभग दोपहर 2 बजे अपनी फेसबुक आईडी hamidhussain0454@gmail.com पासवर्ड 7499501129 हामिद नेता जीडीएस कानपुर डाला तो अज्ञात विदेशी महिला की फोटो तथा नाम इसाबेला हैवाडॅ लिख कर आया जिसमें जद नेता की आईडी स्वाद उपयोग किया जा रहा है। जद नेता ने थाने से लेकर एसएसपी व डीएम सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर फेसबुक आईडी का दुरुपयोग करने वाले अज्ञात हैकरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है। जद नेता ने कहा कि फेसबुक आईडी का दुरुपयोग करने वाले अज्ञात लोग किसी भी तरह कोई भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ऐसी परिस्थिति में तत्काल कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। यदि कोई भी घटना दुर्घटना होती है तो उसके जिम्मेदार अज्ञात लोगो के खिलाफ कारवाई की जाए आईडी हैक हो जाने से हामिद हुसैन ने अपनी भी सुरक्षा की मांग की है।

RELATED ARTICLES

499 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular