कानपुर- कोरोना वायरस को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है चीन से फैले इस लाइलाज महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है।इस वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से प्रदेश के कई जिलों में जनता कर्फ्यू लागू किया गया है और यह लॉक डाउन शुक्रवार की रात्रि 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा। कोरोना से बचाव के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉकडाउन करने के बाद प्रदेश में आज यानी कानपुर बंद है।लॉक डाउन तहत कानपुर में लोग घरों में ही रहेंगे और इसका पालन करेंगे, ताकि खतरनाक कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके।लॉक डाउन के तहत लोगों से अपील की गई है कि वे स्वेक्षा से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में ही रहे। आवश्यक वस्तुएं से जुड़ी दुकानों के अलावा अन्य सभी बाजार और दुकानें बंद करने का आदेश मुख्यमंत्री की तरफ से जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि संक्रमण की श्रंखला को तोड़ने के लिए सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाना जरूरी है,क्योंकि कोरोना के मामले भारत में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है !
तो चलिए जानते हैं क्रोना वायरस के खिलाफ जंग में कानपुर की जनता ने सरकार का क्या साथ दिया।
कानपुर मैं लॉक डाउन का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है सुबह से ही लोग घरों से नहीं निकले ज्यादातर परिवारों ने दूध ब्रेड जैसी आवश्यक वस्तुएं रात में ही खरीद ली थी ट्रेन और रोडवेज सेवा ठप होने से सन्नाटा पसरा हुआ है!
जनता ने बनाया लॉक डाउन को सफल
RELATED ARTICLES
Outstanding feature
Outstanding feature