कानपुर 11 जुलाई । मौजूदा समय 124 करोड़ भारतीयों के पास आधार है लगभग 20% नागरिक विशेष रूप से बच्चे बिना आधार के हैं तथा पांच करोड़ बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए अवैध रूप से भारत में रहते हैं इससे स्पष्ट है कि हमारे देश की जनसंख्या 150 करोड़ है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में फैमिली हॉस्पिटल नौबस्ता के सहयोग से विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के अवसर पर आयोजित वेबीनार संगोष्ठी “क्या जनसंख्या नियंत्रण कानून देश के हित में है” पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेई सरकार में 11 सदस्यीय संविधान समीक्षा आयोग वेंकट चलैया आयोग ने 2 वर्ष की मेहनत के बाद संविधान में आर्टिकल 47A जोड़ने और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का सुझाव दिया था,लेकिन 125 वे संविधान संशोधन होने के बावजूद जनसंख्या नियंत्रण कानून का ना बनना नेताओं की राजनीतिक इच्छाशक्ति में कमी व दूरदर्शिता का अभाव दिखता है, ज्योति बाबा ने कहा कि भारत करप्शन इंडेक्स में छठवें स्थान,एनवायरमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स में 170 वे स्थान पर तथा क्वालिटी आफ लाइफ इंडेक्स में 43 वे स्थान पर हैं ज्योति बाबा ने आगे कहां की सभी राजनीतिक दल अब मानते हैं कि जनसंख्या विस्फोट परमाणु बम से ज्यादा खतरनाक हो चुका है समय की मांग है जैसे चीन ने कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून से आबादी पर कंट्रोल कर लिया,अब भारत को भी उसी तर्ज पर संसद में कानून बनाकर नियंत्रण करना होगा। फैमिली हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अजीत सिंह ने कहा जो व्यक्ति इस कानून का उल्लंघन करें उसे राशन कार्ड, वोटर कार्ड,आधार कार्ड,बैंक खाता,बिजली कनेक्शन और मोबाइल कनेक्शन बंद कर देना चाहिए,इसके साथ ही जनसंख्या नियंत्रण कानून तोड़ने वालों पर अन्य प्रतिबंध भी लगाए जाएं। ऑनलाइन संगोष्ठी में विश्नोई डेंटल नर्सिंग होम नवाबगंज के डायरेक्टर व जॉय ऑफ टुमारो संस्था के अध्यक्ष डॉ.मनीष बिश्नोई ने कहा की राजनीतिक दल का पदाधिकारी बनने तथा चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध होना चाहिए,ऐसे लोगों को सरकारी स्कूल,हॉस्पिटल,ट्रेन,प्लेन तथा अन्य सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित करना चाहिए,फिर भी ना माने तो 10 साल के लिए जेल में भेजना चाहिए,लेकिन हर हाल में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना ही होगा। ऑनलाइन संगोष्ठी का संचालन अमित गुप्ता डायरेक्टर 3m एंटरटेनमेंट धन्यवाद वरिष्ठ समाजसेवी राकेश चौरसिया ने दिया। अन्य प्रमुख विचारक सर्व श्री राजेंद्र कश्यप लखनऊ,ओमपाल कश्यप दिल्ली, राजवीर सिंह नोएडा, अमर सिंह कानपुर, आलोक मेहरोत्रा इत्यादि थे।
जनसंख्या नियंत्रण कानून क्यों..? चीन के क्षेत्रफल का एक तिहाई भारत में प्रति मिनट 33 बच्चे बच्चों का जन्म…? ज्योति बाबा
381
Next article
RELATED ARTICLES
1 COMMENT
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- DavidCah on राघव ने मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजाराम पाल को चांदी का मुकुट एवं भारी भरकम माला पहनाकर किया भव्य स्वागत
- DavidCah on 3 महीने से पानी की किल्लत झेल रहे क्षेत्रवासियों ने घड़ा लेकर किया प्रदर्शन लगाए प्रशासन विरोधी नारे
- Lazrtro on आम आदमी पार्टी के गोविंद नगर विधानसभा प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने किया जागरूकता एवं सहायता अभियान शुरू
- DavidCah on सक्षम के नेत्रदान पखवाड़े का उद्घाटन बेसिक शिक्षा मंत्री के द्वारा किया गया
- DavidCah on कुरैशी समाज के उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन।
Very interesting details you have noted, thank you for posting.Leadership