कानपुर, सक्षम संस्था ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भावना सोसायटी फार डिसेबिल्ड के बुध्दिबाधित बच्चों को कॉरोना महामरी के दौरान भोज्य सामग्री का वितरण अन्ध विघालय नेहरू नगर में किया। दिव्यागं बन्धु भी समाज का अंग है उन्हें भी समाज के सहयोग से समाज की मुख्य धारा में लाने का कार्य सक्षम कर रहा है। इस अवसर पर सक्षम के प्रान्त सचिव प्रशान्त मिश्र ने कहा कि सक्षम कोविड के प्रारम्भ से ही लगातार दिव्यागं बन्धुओ को भोज्य सामग्री का वितरण समाज से सहयोग लेकर कर रहा है ,दिव्यागं बन्धुओ के परिवार इस लाकडाउन मे बेरोजगार हो गये है। समाज में समर्थवान लोगों का दायित्व है कि इस वर्ग को भी अपने साथ लेकर चले, जिससे ये उपेक्षा का शिकार न हो। आज के सामग्री वितरण की व्यवस्था कानपुर महानगर की नगर प्रमुख के पुत्र अमित पाण्डेय जी ने की। अमित पाण्डेय ने कहा कि ये दिव्यागं बन्धु समाज के लिए पुष्प के समान है, इन पुष्पों का उपयोग कर इनके मनोबल को बढाये। समाज को इन्हें साथ लेकर चलना चाहिए, जिससे ये समाज के लिए उपयोगी हो सके और इनके मन की हीनता दूर होगी।
सक्षम के सह प्रान्त सचिव सचिन पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक दिव्यागं बन्धु में दिव्याता और क्षमता होती है, हमे इन्हें अवसर प्रदान कर उनका प्रयोग करना चाहिए। जिससे इनके व समाज के आर्थिक स्तर का सुधार हो सके। भावना सोसायटी फार डिसेबिल्ड के पूर्व से पंजीकृत तीस बच्चों को भोज्य सामग्री का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह ने कहा कि समाज में हर प्रकार के व्यक्ति हैं लेकिन जो बच्चे दुनिया नहीं देख सकते उनके साथ त्योहारों को मनाना उपहार भेंट करना यह पुण्य का कार्य है नन्हे-मुन्ने बच्चों के दिलों में इंसानियत के लिए प्रेम भाव बढ़ता है! इस अवसर पर अनुभव कटियार, महेन्द्र पाल, बृजेश कटियार, मनमोहन मिश्र,नरेन्द्र पाण्डेय व निदेशक जाग्रति सिंह सहित दिव्यागं बन्धुओ के अभिभावक जन उपस्थित रहे।
जन्माष्टमी के पर्व पर दिव्यांग बच्चों को भोजन सामग्री वितरण!
RELATED ARTICLES
Excellent write-up
Insightful piece
Insightful piece