Friday, February 7, 2025
HomeLatest Newsजब जब योगी डरता है पुलिस को आगे करता है : कांग्रेस।

जब जब योगी डरता है पुलिस को आगे करता है : कांग्रेस।

कानपुर 30 जून उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/प्रभारी लखनऊ मंडल इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर नगर के जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी से मिला व उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम का बिना किसी मुकदमे व चार्जशीट में नाम होने पर गिरफ्तारी की उनकी बिना शर्त रिहाई व पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बेहरमी से लाठीचार्ज किया गया उन पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया।
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रतिनिधि मंडल को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के तहत पाँच लोगो की अनुमति प्रदान की गयी इखलाक अहमद डेविड ने कानपुर नगर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम को अनैतिक और असंवैधानिक तरीके से मुख्यमंत्री आवास के निकट गोल्फ लिंक अपार्टमेंट के सामने से अपराधियों की तरह उठाकर गिरफ्तार किया पुलिस ने किस वज़ह से गिरफ्तार किया यह बताने से बच रही थी अब गिरफ्तारी का कारण सीएए/एनआरसी के आंदोलनों में सहभागिता बता रही है शाहनवाज़ आलम का बिना किसी मुकदमे व चार्जशीट में नाम होने पर गिरफ्तार करना कानून की धज्जियां उड़ाने वाला है।शाहनवाज़ आलम लगातार जनता की आवाज़ उठाकर जनहित के कार्यों में दिन-रात देश व जनता की सेवा में लगे रहते है प्रदेश की योगी सरकार को यह नागवार गुज़र रहा था कि सरकार भाजपा की और सेवाभाव का जज़्बा प्रदेश के विपक्ष के कद्दावर नेता के पास उनको यह मंज़ूर नही था अभी सेवाभाव का फल हमारे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी को भी गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था न्यायालय से जमानत मिलना प्रदेश की भाजपा सरकार को हज़म नही हुआ तो उसने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन को निशाना बनाया।
कांग्रेस पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की वज़ह जानने के लिए पुलिस अधिकारियों के पास गये तो उन पर बेरहमी से लाठीचार्ज कर दिया जिसमें एक कार्यकर्ता का हाथ टूट गया। कांग्रेस चेयरमैन शाहनवाज़ आलम को बिना शर्त रिहा करने व लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। जिलाधिकारी को इसी से सम्बंधित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन दिया जिलाधिकारी ने पूरी बात को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद ज्ञापन को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड, एजाज़ रशीद, इरफान अशरफी, कफील हुसैन, मोहम्मद इस्लाम आदि थे।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular