Friday, February 7, 2025
HomeLatest Newsजरूरतमंदों को किया खाद्य सामग्री का वितरण

जरूरतमंदों को किया खाद्य सामग्री का वितरण

टीम प्रधानमंत्री मिशन मुस्कान मां अन्नपूर्णा बैंक द्वारा इस करोना महामारी की आपदा में 27 मार्च से सेवा कार्य प्रारंभ किया गया था। 105 दिन पूरे करने पर सेवा समर्पण के रूप में मनाया गया इस अवसर पर बाल्मिक समाज वह गंगा के घाटों की सफाई करने वाली सफाई कर्मचारियों की महिलाओं को राशन सामग्री देकर उनका सम्मान किया गया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आध्यात्मिक चेतना के अध्यात्मिक गुरु संदीप मिश्रा ने बाल्मिक समाज के महिलाओं को आटा दाल चावल घी शक्कर तेल चाय पत्ती बिस्कुट का पैकेट साबुन का मसाला सोयाबीन बड़ी हाथ देकर सम्मानित किया और कोरोना के बचाव के लिए मास्क भी सबको दिए इस अवसर पर नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा के प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने बताया कि अन्य का दान महादान होता है। मोदी, योगी स्वतंत्र देव, सुनील बंसल, के आवाहन पर नमामि गंगे प्रकल्प ने टीम प्रधानमंत्री मिशन मुस्कान मां अन्नपूर्णा बैंक का गठन 27 मार्च को किया था। तब से निरंतर राशन वितरण भोजन वितरण मास्क सैनिटाइजर साबुन आज का वितरण करते हुए समाज की सेवा की जा रही हैं। मोदी का नारा सबका साथ सबका विकास को आगे बढ़ाते हुए समाज के हर जाति वर्ग हर जरूरतमंद कार्यकर्ता को राशन सामग्री दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम कुमार मिश्रा, शंभू नाथ मिश्रा बूथ अध्यक्ष मोहन दीक्षित संजीव गुप्ता अरविंद त्रिपाठी नम्रता पांडे सुषमा दीक्षित संदीप बाजपेयी विकास अग्रवाल उत्कर्ष पांडे सौम्या चौहान नीतू बाजपेयी आंसी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular