मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी
जहानाबाद (फतेहपुर) जहानाबाद वाया साढ़ मार्ग से सरांय होली,मकरौली,कुल्लीहार व बारह बिगहा आदि गांवों तक पहुंचने के लिए चार पहिया, दो पहिया ,साइकिल आदि वाहन अक्सर आते जाते रहते हैं । तथा किसान अपनी फसलों की उपज को टैक्टर व बैल गाड़ियों द्वारा ढोकर अपने घरों तक अनाज व अन्य उपज को ले जाते है । किंतु जिस पुल से खास तौर से उक्त गांवो तक पहुंचने का केवल एक ही सरल और सुगम रास्ता है । किन्तु विगत काफी समय से उक्त रजबहा का पुल टूट जाने से धीरे-धीरे यह ध्वस्त होता जा रहा है। और कुछ दिनों के बाद पैदल भी लोगो का आवागमन ठप्प हो सकता है । यदि यह पुल टूट कर नष्ट हो जाएगा तो तीन गांवो का सम्पर्क खत्म होने की संभावना ज्यादा है ।
जहानाबाद साढ़ हाइवे से तीन गाँवों को जोड़ने वाला कोड़ा रजबहा पुल हुआ ध्वस्त
RELATED ARTICLES
great article
Excellent write-up