Wednesday, September 11, 2024
HomeLatest Newsजहानाबाद साढ़ हाइवे से तीन गाँवों को जोड़ने वाला कोड़ा रजबहा पुल...

जहानाबाद साढ़ हाइवे से तीन गाँवों को जोड़ने वाला कोड़ा रजबहा पुल हुआ ध्वस्त

मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी
जहानाबाद (फतेहपुर) जहानाबाद वाया साढ़ मार्ग से सरांय होली,मकरौली,कुल्लीहार व बारह बिगहा आदि गांवों तक पहुंचने के लिए चार पहिया, दो पहिया ,साइकिल आदि वाहन अक्सर आते जाते रहते हैं । तथा किसान अपनी फसलों की उपज को टैक्टर व बैल गाड़ियों द्वारा ढोकर अपने घरों तक अनाज व अन्य उपज को ले जाते है । किंतु जिस पुल से खास तौर से उक्त गांवो तक पहुंचने का केवल एक ही सरल और सुगम रास्ता है । किन्तु विगत काफी समय से उक्त रजबहा का पुल टूट जाने से धीरे-धीरे यह ध्वस्त होता जा रहा है। और कुछ दिनों के बाद पैदल भी लोगो का आवागमन ठप्प हो सकता है । यदि यह पुल टूट कर नष्ट हो जाएगा तो तीन गांवो का सम्पर्क खत्म होने की संभावना ज्यादा है ।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular