कोरोना महामारी में देश सेवा में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले चौबीसों घंटे मरीजों की सेवा में तत्पर रहने वाले कानपुर के जाने-माने डॉ सपन गुप्ता का एक व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल एवं उनकी टीम ने करोना योद्धा के रूप में सम्मान किया जितेंद्र ने प्रशस्ति पत्र देकर एवं शॉल उढ़ाकर सम्मान किया। डॉ सपन गुप्ता ने जितेंद्र जायसवाल एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह तो मेरा कर्तव्य था कि ईश्वर ने मुझसे दिन-रात सेवा ली अगर इसी तरह सब लोग अपने अपने कर्तव्य का निर्वहन करें एवं अपने अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी के साथ जरूरतमंदों की मदद करें जो जिस हैसियत का हो तन मन धन से किसी भी तरह अगर सहयोग करें तो कितनी भी बड़ी दिक्कत हो चंद मिनटों में दूर हो जाती है। हम बहुत जल्दी कोरोना जैसी इस महामारी से निजात पाएंगे। एक व्यापार मंडल के पदाधिकारि दीपक सविता ने कहा कि धरती के भगवान के रूप में जो कार्य आप कर रहे हैं। वह बेहद सराहनीय और अतुलनीय है जिसके लिए जितना आभार किया जाए उतना कम है। आपकी इस देश सेवा को देश हमेशा याद रखेगा इस अवसर पर दीपक सविता, पारष गुप्ता, राकेश अरोरा, राजेन्द्र कनोजिया, सौरव सोनकर, सैफ जौहरी आदि लोग मौजूद रहे।
जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में किया डॉ सपन गुप्ता का सम्मान
RELATED ARTICLES