एक व्यापार मंडल कानपुर नगर कार्यकारिणी द्वारा आज एसपी क्राइम राजेश कुमार यादव को कोरोना महामारी में आदित्य में योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एक व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा किए गए सम्मान से अभिभूत एसपी क्राइम ने कहां की हमने देश के लिए अपना योगदान दिया है। और आगे देते रहेंगे आप सब से अपेक्षा है कि इसी तरह आप हमारा साथ देते रहें एवं प्यार तथा सम्मान देते रहें आपके द्वारा इस सम्मान का मैं सदैव आभारी रहूंगा। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहां की अगर शायद आप जैसे योद्धा ना होते तो हम इस महामारी से लड़ने में सक्षम ना होते परंतु आपने हमारे ढाल बनकर जो हमारे ऊपर उपकार किया है हम उसके जीवन भर कृतज्ञ रहेंगे इससे व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव संजय बिस्वारी नगर महासचिव फैज महमूद, नगर कोषाध्यक्ष दीपक सविता, नगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया आर्य मीडिया प्रभारी राजेंद्र कनौजिया जीतू कैथल आदि लोग मौजूद रहे।
जितेंद्र जायसवाल ने किया एसपी क्राइम का सम्मान
377
RELATED ARTICLES
1 COMMENT
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- DavidCah on राघव ने मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजाराम पाल को चांदी का मुकुट एवं भारी भरकम माला पहनाकर किया भव्य स्वागत
- DavidCah on 3 महीने से पानी की किल्लत झेल रहे क्षेत्रवासियों ने घड़ा लेकर किया प्रदर्शन लगाए प्रशासन विरोधी नारे
- Lazrtro on आम आदमी पार्टी के गोविंद नगर विधानसभा प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने किया जागरूकता एवं सहायता अभियान शुरू
- DavidCah on सक्षम के नेत्रदान पखवाड़े का उद्घाटन बेसिक शिक्षा मंत्री के द्वारा किया गया
- DavidCah on कुरैशी समाज के उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन।
Outstanding feature