Tuesday, January 21, 2025
HomeLatest Newsजिला अधिकारी ने चौबेपुर का औचक निरीक्षण किया

जिला अधिकारी ने चौबेपुर का औचक निरीक्षण किया

कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर,सामुदायिक स्वास्थ्य के चौबेपुर का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले जिलाधिकारी महोदय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर पहुँचे।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यहां उपस्थित संबंधित डॉक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई का ध्यान रखा जाए किसी भी दशा में गंदगी ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए ,सफाई कर्मी लगातार निगरानी रखते हुए सफाई करें संपूर्ण परिसर में गंदगी ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ही इलाज किया जाए बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति अस्पताल परिसर में ना रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले मरीजों को विटामिन सी की गोलियां अवश्य दी जाए और उन्हें यह जागरूक किया जाए कि प्रत्येक स्थिति में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है यह आपकी ,आपके परिवार तथा समाज को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों की है ,इसके लिए आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को यहां स्थापित हेल्प डेस्क से लगातार जागरूक किया जाता रहे और प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग ,पल्स अक्सी मीटर से उनकी जांच होती रहे।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी टीम घर घर जा रही है सभी टीमों के पास थर्मल स्कैनर ,पल्स ऑक्सीमीटर हो तथा जिन भी लोगों का सर्वे उनके द्वारा किया जा रहा है पूरा डाटा कलेक्ट कर अपने नोडल अधिकारी को सूचित करें। निरीक्षण के दौरान टीम को यह सुनिश्चित करना है कि गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग ,खासी ,जुखाम, बुखार आदि के लक्षण वाले लोगो के नाम ,उनका मोबाइल नंबर, पता अवश्य लिखा जाए ताकि उसकी ट्रेसिंग आसानी से की जा सके।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि दस्तक अभियान के तहत जो भी टीम गांवों में साफ सफाई जागरूकता हेतु जा रही है वह लोगों को अपने घर के आस-पास सफाई रखने ,गंदा पानी इकट्ठा ना होने के विषय में तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु जानकारी अवश्य दे तथा गांवों में कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव हो यह सुनिश्चित किया जाए। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने चौबेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगो का कोविड सैम्पल लिए जाये यह सुनिश्चित किया जाये।निरीक्षण के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अनिल मिश्र उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular