कानपुर- देखना मेरा बलिदान बेकार न जाए ,जीत का कारवां आगे बढ़ा देना, जब छलके मां के आंखों से आंसू उस शहादत की याद दिला देना, उपरोक्त बात राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी व सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में” कोरोना मिटाओ नशा हटाओ भारत माता के लिए कुर्बान हो जाओ” मिशन के अंतर्गत गद्दार चीन द्वारा लद्दाख के गलवान घाटी में बातचीत के दौर के बीच छल से खूनी झड़प कर हमारे भारतीय सैनिकों को मारने की नापाक हरकतों पर विरोध स्वरूप चीनी राष्ट्रपति का पुतला व राष्ट्रीय चीनी झंडा एवं उत्पाद का दहन कार्यक्रम नौबस्ता बाईपास कानपुर में करने के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने एक भारतीय सैनिक की सोच को अभिव्यक्त किया । ज्योति बाबा ने आगे कहा कि पहले भी हिंदी चीनी भाई भाई के नारे व पंचशील सिद्धांतों का जोर शोर से प्रचार प्रसार किया गया था ,उस समय भी हमारे देश पर 1962 में धोखे से सुनियोजित हमला कर हमारी काफी जगह पर कब्जा कर लिया था,उसी बुरी सोच के तहत इस बार भी काम करते हुए चीन ने कायरता पूर्ण तरीके से लद्दाख के गलवान में गोलीबारी कर हमारे बीस सैनिकों को मारकर शहीद कर दिया और छदम युद्ध की घोषणा कर दी,उसके इस कायरता पूर्ण कार्य की कटु निंदा पूरा देश ही नहीं विश्व के सभी शांतिप्रिय देश कर रहे हैं, भारत की जनता अपने देश के प्रधानमंत्री व भारतीय सेना के साथ हर स्तर पर मजबूती से खड़ी है, युद्ध की स्थिति में हम अपनी कब्जा की हुई जमीन को न सिर्फ वापस लेंगे ,बल्कि हम उसके अहम को भी खत्म कर देंगे । पुतला दहन में जोरदार नारे चीनी उत्पादों का प्रचार प्रसार है भारत का अपमान, “खत्म करो हर द्वंद -चीनी उत्पादों का प्रयोग करो बंद” इत्यादि लगाएं पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी दीपक सोनकर ने कहा कि हमें अपने घरों में चीनी उत्पादों के प्रयोग की निर्भरता को भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में खत्म करना होगा और हमें अपने 20 सैनिकों की शहादत का बदला चीन के आर्थिक साम्राज्य को तोड़ कर देना होगा, क्योंकि इसी आर्थिक शक्ति के कारण ऐसे कायराना पूर्ण कार्यवाही वह करता रहा है,हम पूरे देश में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता चीनी सामानों का बहिष्कार व होली जलाकर जन आंदोलन खड़ा करेंगे । सूर्यांश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी ने कहा कि अबकी बार युद्ध होने पर जिस प्रकार से दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी वियतनाम देश ने 20 वर्षों तक अमेरिका को लड़ा कर अंत में विजय प्राप्त की थी । उसी प्रकार चाइना को भारत उसकी आर्थिक और सामरिक ताकत को छिन्न-भिन्न कर दाने दाने पर मोहताज कर देगा । अंत में भारतीय शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरुप 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाग लेने वाले सर्वश्री रवि राजपूत जिला अध्यक्ष युवा ऋषभ पर अनार मोनू सविता निर्भय त्रिपाठी जिला महामंत्री युवा वाहिनी आनंद मिश्रा जिला महामंत्री युवा वाहिनी इत्यादि थे l
जिस मिट्टी के लिए प्राण हैं अर्पण,माथे पर उसका तिलक लगा देना ..ज्योति बाबा
454
RELATED ARTICLES
5 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
great article
great article
stromectol 12mg – tegretol 200mg canada tegretol 400mg canada
buy isotretinoin 10mg for sale – order decadron pill zyvox over the counter
purchase amoxil online – buy amoxicillin for sale ipratropium price