मन्नाइस्लाम /आजम मन्सूरी
फ़तेहपुर(जहानाबाद) जिला मुख्यालय फ़तेहपुर के किसान भवन में जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कोरोना 19 महामारी के चलते एक अति आवश्यक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में उपस्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक एवम अध्यक्ष किशन मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारी गण सरकार की गाइड लाइन का पालन जिम्मेदारी के साथ करे तथा साप्ताहिक बन्दी के अतिरिक्त शनिवार व रविवार को बंदी रहेगी तथा साप्ताहिक बन्दी पूर्व की भांति चलती रहेगी तथा शेष 4 दिन गाइड लाइन के अनुसार 2 दिन एक साइड की दुकान तथा 2 दिन दूसरे साइड की दुकाने खुलेगी इसी के साथ बेबी लॉक डाउन से निपटने के लिए सरकार सख्ती से कदम उठाने जा रही है तथा दुकानों के खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा तथा बेबी लॉक डाउन में दवा फल दूध छोड़ कर किसी भी प्रकार की दुकाने नही खुलेगी उन्होंने कहा कि समस्त दुकान दार मास्क व सेनेटाइजर का स्वयं भी प्रयोग करे तथा आने वाले ग्राहकों को भी बताए क्योंकि जीवन अनमोल है इसकी कीमत समझे और सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करे क्योंकि कोरोना को हर हाल में हराना है और सभी के जीवन को बचाना है तथा उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सकती है अतएव सभी लोग सावधानी पूर्वक कोरोना महामारी की जंग में सरकार व प्रशासन की मदद करे इस मौके पर अनिल वर्मा ,कृष्णा कुमार तिवारी,सेराज अहमद,बब्लू,मनोज साहू,संदीप श्रीवास्तव आदि सहित तमाम व्यापारी गण मौजूद रहे
Excellent write-up
Excellent write-up
Outstanding feature