Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsजी0पी0मेमोरियल इण्टर कॉलेज मे बैठक हुई

जी0पी0मेमोरियल इण्टर कॉलेज मे बैठक हुई

कानपुर,जी.पी. मेमोरियल इण्टर कॉलेज कल्याणपुर कानपुर नगर में विद्यालय के सभी सदस्य की उपस्थिति में बैठक हुई जिसमें कोविड-19 महामारी से अभिवावकों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है जिससे वह अपने बच्चों के लिये अगली कक्षा की कॉपी,किताबे, और बैग खरीदने में असमर्थ है,इसी को देखते हुए विवेकानंद समिति के सदस्यों ने विद्यालय के अति निर्धन परिवार के बच्चों को पेंसिल,रबर,कटर,पेन,जोमैट्री बॉक्स ,कॉपी और बैग उपलब्ध कराकर उनकी सहायता की और विद्यालय ने भी उन बच्चों की 3 माह की फीस माफ कर उनके परिवार की सहायता की और विवेकानंद समिति की तरफ से उन बच्चों की फीस के लिए विद्यालय को चेक के माध्यम से सहायता राशि प्रदान की है , विद्यालय परिवार और विवेकानंद समिति सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना करता है!उपप्रधानाचार्य- शर्मिला और समस्त स्टाफ इत्यादि) और विवेकानंद समिति के सदस्यों में (उपाअध्यक्ष- राजीव मौर्या, कोषाध्यक्ष- मनोज निगम, इत्यादि समस्त सदस्य आदि लोग मौजूद है!

RELATED ARTICLES

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular