Saturday, January 18, 2025
HomeLatest Newsजेठ महीने में जरुरतमंदों को किया खाद्य सामग्री का वितरण

जेठ महीने में जरुरतमंदों को किया खाद्य सामग्री का वितरण

2 जून टीम प्रधानमंत्री मिशन मुस्कान मां अन्नपूर्णा बैंक द्वारा आज जेठ के महीने भीषण धूप में रिक्शा चालक भाई को अंगोछा पहनाकर ठंडे पानी की बोतल पेठा देकर उसका सम्मान किया गया तथा नंदी बाबा की सेवा की गई वह नंदी बाबा के सारथी को ठंडे पानी की बोतल पेठा आटा दाल चावल आदि देकर उनका भी सम्मान किया गया इस भीषण रूप में निर्जला एकादशी के दिन हम सब लोग पानी बचाएं पानी पिलाएं सर ढकने के लिए अंगोछा दे मानवता की सेवा करें इस महीने मनुष्य पशु पक्षी जीव जंतु सब को पानी पिलाया सबके भोजन की चिंता करें यही सच्ची मानवता है इस अभियान को श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी प्रदेश संयोजक नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा उत्तर प्रदेश द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष मोहन दीक्षित, नम्रता पांडे, सुषमा दीक्षित, अनूप चौधरी, राजेंद्र कुमार सागर आदि लोग थे।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular