कानपुर ५ जून, जैव विविधता से हमारे रोजमर्रा की जरूरतों रोटी, कपड़ा, मकान, ईंधन, औषधियों आदि आवश्यकताओ की पूर्ति होती है, यह परिस्थकी संतुलन को बनाये रखने के साथ खाद्दान्न उत्पादक को बढ़ाने में भी सहायक होती है, उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इण्डिया व फैमिली हॉस्पिटल, विमला नर्सिंग फार्मेसी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर फैमिली हॉस्पिटल में आयोजित सोशल डिस्टेनसिंग के तहत राष्ट्रीय पर्यावरण गोष्ठी व कोरोना योध्दा पत्रकार-समाजसेवी के सम्मान समारोह के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि कोरोना व नशा के प्रसार को रोकने हेतु पेडों को बचाना मानव जीवन के लिए जरूरी है, मुख्य कार्यक्रम संयोजक डॉ अजीत सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में वातावरण में भीषण बदलाव हुए है, जिसकी वजह से जैव विविधता को बनाये रखने में गिरावट आई है, इस तरह के बिगडते हालात मनुष्य जीवन के लिए किसी भयंकर खतरे से कम नहीं है कानपुर उद्दोग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष टीकम चंद सेठिया ने कहा कि बाढ़, सुखा, भू-श्खलन आदि से मुक्ति के लिए सम्पूर्ण जैव विविधता का संरक्षण आज समय कि सबसे बड़ी जरूरत है इससे पूर्व डॉ अजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार दुष्यंत सिंह, टीकम चंद सेठिया, जय नारायण कटियार (अपना दल प्रदेश महासचिव) व श्री ज्योति बाबा ने दीप प्रज्जवलन कर विधिवत शुभारंभ किया, सम्मानित होने वाले प्रमुख कोरोना योध्दा पत्रकार – समाजसेवियो में नाजिम अली खान, कमर आलम, एजाज सिद्दीकी, हाफिज अहमद खान, मुकीम अहमद कुरैशी, नाज आलम कुरैशी, समाजसेवी अमित पाटनी, कुलदीप पाटनी, अनुज कुमार गुप्ता, परविंदर सिंह, मंजेश केशरवानी, सुशील कुमार वर्मा, अशोक श्रीवास्तव, अनवर हुसैन, मोहम्मद आमिर खान इत्यादि थे, सभी सम्मानित अतिथियों को तुलसी के पौधे के साथ प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भी दिए गए, अंत में सभी को पर्यावरण प्रदुषण मुक्ति की महाशपथ योग गुरू ज्योति बाबा ने दिलाई, कार्यक्रम का संचालन अमित गुप्ता व धन्यवाद टीकम चंद सेठिया ने किया
जैव विविधता संरक्षण समय की सबसे बड़ी जरुरत है-ज्योति बाबा
594
RELATED ARTICLES
2 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Ejjspo on थाना काकादेव के अंतर्गत सोरा गोदाम गीता नगर निवासी रिचा अवस्थी नाम की महिला को विगत 1 वर्षों से उसके देवर एवं देवरानी द्वारा किया जा रहा है प्रताड़ित
- Davidleash on सरकारी जमीनों का सम्पत्ति रजिस्टर से मिलान करते हुए चिन्हाकन कर रिर्पोट प्रस्तुत करेः-जिलाधिकारी
- LouisVob on क्या भारत विश्वगुरु बनने को तैयार है? (भाग 1)
- PingCap on भारतीय जनता पार्टी ने बीना देवी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर बूथ प्रमुखो सेक्टर प्रमुखो का सम्मान कर कार्यकर्ताओं को विजय बनाने की सौपी जिम्मेदारी
- Skwvqh on कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभा चुके व चीन बॉर्डर के अनुभवी ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चीन को ललकारा सीमा पर जाने की जताई इच्छा
Excellent write-up
Outstanding feature