कानपुर आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा मनाए जा रहे एक शाम वतन के नाम सप्ताह के दूसरे दिन किदवई नगर चौराहे पर जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राहगीरों, महिलाओं, युवाओं को आजादी के इतिहास पर आधारित पुस्तकें वितरण की।
हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखते हुए जश्न ए आजादी सप्ताह का दूसरा दिन सम्पन्न किया।
संयोजक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि यहाँ सैकड़ों लोगों को हिन्दु मुस्लिम क्रांतिकारियों के विषय में जानकारी देकर देश हित में नफरत खत्म कर भाईचारे को बढ़ावा देने को कहा गया। हाशमी ने कहा कि जिस प्रकार आजादी की लड़ाई सबने मिलकर लड़ी ठीक उसी आज भी हमे मिलकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद मोहसिन, शहाबुद्दीन रजा, असद सफी, शहनावाज अन्सारी, मोहम्मद काशिफ, मिन्टू अन्सारी, नफीस अन्सारी, सैय्यद शाबान, आजम महमूद, अनीस अहमद आदि थे।
जौहर एसोसिएशन जगायेगी मोहब्बत की अलख
RELATED ARTICLES
Excellent write-up
Outstanding feature