Sunday, March 23, 2025
HomeBreaking Newsझांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ का हमला, पथराव और...

झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ का हमला, पथराव और तोड़फोड़ से दहशत में आए यात्री

महाकुंभ के बीच प्रयागराज जा रही ट्रेन पर पथराव और तोड़फोड़ की गई है। यह घटना हरपालपुर स्टेशन पर हुई है, जो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आता है। अचानक हुई इस तोड़फोड़ से ट्रेन में सवार यात्री दहशत में आ गए। घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं।

संगम नगरी में जारी महाकुंभ के बीच झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ के हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन पर हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने ट्रेन पर तोड़फोड़ करने के साथ पथराव भी किया।

घटना झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन की है। बताया जा रहा है कि भीड़ ने ट्रेन पर इतना खतरनाक हमला किया कि बोगी में सवार यात्री दहशत में आ गए। हमले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ में शामिल कई लोग ट्रेन की बोगी पर पथराव कर रहे हैं।

ट्रेन का गेट और खिड़कियां भी तोड़ डालीं
बताया जा रहा है कि भीड़ ट्रेन के अंदर घुसने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब लोग अंदर नहीं घुस पाए तो उन्होंने बोगी के गेट और खिड़कियां तोड़ डालीं। बता दें कि कल मौनी अमावस्या के कारण प्रयागराज में रिकॉर्डतोड़ भीड़ पहुंचने की उम्मीद है। आज से ही लाखों की तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं।

देखें, पथराव की घटना का Video

घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ के इस हमले से रेलवे सुरक्षा की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बता दें कि महाकुंभको देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने पूरे प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की हुई है। कुंभनगरी में जगह-जगह पुलिस कर्मियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है।

15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान
बता दें कि महाकुंभ में 28 जनवरी 2025 की सुबह तक 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इन सभी श्रद्धालुओं ने पिछले 17 दिनों के अंदर संगम में डुबकी लगाई है। बता दें कि मकर संक्रांति के दिन 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, संतों और कल्पवासियों ने अमृत स्नान किया था। वहीं, कल मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular