Friday, February 7, 2025
HomeLatest Newsझुग्गी झोपड़ी, रिक्शावाले, मजदूर, श्रमिक को वितरण की राशन किट

झुग्गी झोपड़ी, रिक्शावाले, मजदूर, श्रमिक को वितरण की राशन किट

टीम प्रधानमंत्री मिशन मुस्कान मां अन्नपूर्णा बैंक द्वारा चलाए जा रहे राशन वितरण अभियान के अंतर्गत श्याम नगर में झुग्गी झोपड़ी रिक्शावाला मजदूर श्रमिक आदि को दीया राशन किट नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा श्याम नगर मंडल के मंडल संयोजक सुधीर बाजपेयी द्वारा व्यक्तिगत टीम के माध्यम से विगत 100 दिनों से लगातार राशन वितरण कर रहे हैं। श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी प्रदेश संयोजक नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा ने बताया कि सुधीर बाजपेयी द्वारा निरंतर श्याम नगर क्षेत्र के उन गरीब भाई-बहनों सेवा किए जो अति पिछड़े समाज में रहते हैं जिन की चिंता करने वाला कोई नहीं था उन्हें प्रतिदिन राशन सामग्री देखकर उनके घर के बच्चों को खाना मिला इससे घर गरीब रिक्शा चालक मजदूर कामगार मजदूर महिलाएं बहुत ही प्रसन्न हुई नर सेवा नारायण सेवा से बड़ी सेवा कोई नहीं है। आटा दाल चावल आलू प्याज मसाला नमक तेल के साथ बच्चों के लिए बिस्कुट के पैकेट आदि का वितरण किया गया कार्यक्रम अभियान का संचालन सौम्या सिंह चौहान ने किया प्रमुख रूप से हरिओम नीरज गुप्ता ओम पांडे पंकज गुप्ता सिद्धार्थ ठाकुर रिंकी पांडे दबंग पांडे एडवोकेट शिवम गुप्ता धीरज दीक्षित आनंद पांडे रानू सचान कल्लू पांडे आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular