Saturday, January 18, 2025
HomeBreaking Newsटेंपो में युवतियों ने चुराए आभूषण, दोनों युवती गिरफ्तार, माल बरामद

टेंपो में युवतियों ने चुराए आभूषण, दोनों युवती गिरफ्तार, माल बरामद

युवती टप्पल से टेंपो में बैठकर जट्टारी आ रही थीं। टेंपो से उतरकर चालक को रुपये देने के लिए पर्स खोला तो पर्स में रखे पाजेब व अंगूठी गायब थीं। परिजन व अन्य लोगों ने पीछा कर टेंपो को रुकवाया और उसमें मौजूद दो युवतियों को माल समेत पकड़ लिया।

कस्बा जट्टारी निवासी युवती के पर्स से टेंपो के अंदर आभूषण चोरी हो गए। उन्होंने टेंपो में मौजूद युवतियों पर चोरी का इल्जाम लगाया तो लोगों ने पीछा कर दो युवतियों को पकड़ लिया। जिनके पास से चोरी किए गए आभूषण बरामद हो गए। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है।

मोहल्ला रेवाड़ियान निवासी पिंकी पुत्री दुर्गाप्रसाद के अनुसार 2 दिसंबर को वह टप्पल से टेंपो में बैठकर जट्टारी आ रही थीं। कस्बे में चामुंडा मंदिर के पास टेंपो से उतरकर चालक को रुपये देने के लिए पर्स खोला तो पर्स में रखे पाजेब व अंगूठी गायब थीं। उन्होंने अपने परिजन व पुलिस को सूचना दी।

इस पर परिजन व अन्य लोगों ने पीछा कर टेंपो को रुकवाया और उसमें मौजूद रजनी निवासी ग्राम मड़ोली थाना हसनपुर जिला पलवल और रेनू निवासी जटोली थाना हसनपुर जिला पलवल को पकड़ लिया। उनके पास से पाजेब और अंगूठी बरामद हो गई। पिंकी के पिता ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular