Tuesday, January 21, 2025
HomeBreaking Newsट्रेविस हेड के बल्ले ने मचाया तूफान, ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचते हुए...

ट्रेविस हेड के बल्ले ने मचाया तूफान, ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचते हुए बना दिया टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड की तूफानी बल्लेबाज़ी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड बना दिया।

अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों के दिल में बसने वाले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने एक बार फिर अपने बल्ले से जौहर दिखाया है, स्कॉटलैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड की 25 गेंदों में 80 रन की आतिशी पारी ने विश्व क्रिकेट को एक बार फिर रोमांचक बल्लेबाज़ी देखने का मौका दिया और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20I में स्कॉटलैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए पावरप्ले में सबसे ज़्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 113 रन बनाए, जो टी20I में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं।

https://x.com/ICC/status/1831356866447765924?t=6R6n_qO3qZr8PGLiP6a_4g&s=19

अब कई सालों तक याद किए जाने वाले धमाकेदार प्रदर्शन से पहले, पावरप्ले में सबसे ज़्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम था। 2023 में अफ्रीका ने सेंचुरियन में वेस्टइंडीज के खिलाफ़ 102/0 का स्कोर बनाया था। रिकॉर्डतोड़ पारी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और डेब्यू करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क 155 के मामूली स्कोर का पीछा करते हुए तबाही मचाते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाकर इस मुकाबले को अमर कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular