Monday, April 28, 2025
HomeLatest Newsट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत,पति का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत,पति का रो-रोकर बुरा हाल

निशान्त शुक्ला

बेहटागोकुल| हरदोई-शाहाबाद मार्ग पर बेड़ी लीक पुलिस चौकी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली वाले अचानक ट्रैक्टर को मोड़ दिया जिससे शाहाबाद से घर सिकंदरपुर आ रहे मोटरसाइकिल (जिसका no स्पलेंडर DL7BSU 7621) सवार सोनू पुत्र आबिद और सोनू की माँ सकीला बानो उम्र 45 वर्ष की टक्कर लगने से डिवाइडर से टकराकर गंभीर चोट लग गई।

सोनू ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की लापरवाही से अस्पताल पहुचने में देरी की वजह से उनकी माँ की अस्पताल पहुचते ही मौत हो गई। सोनू ने एम्बुलेंस वाले पर भी फ़ोन बार-बार काटने का आरोप लगाया।आविद खान ने ये भी कहा कि अगर पुलिस कर्मी चाहते तो अपने वाहन से भी अस्पताल पहुचा सकते थे लेकिन ऐसा उन्होंने नही किया| जिससे उसे अपनी पत्नी से जिंदगी भर के लिए बिछड़ना पड़ रहा है। वही बेहटा गोकुल थाने के एसएसआई जितेंद्र पाल ने बताया कि उन्होंने मौके पर तत्काल जाकर प्राइवेट वाहन कर के महिला को अस्पताल पहुचाया और ट्रैक्टर को लेके कोतवाली ले गए| ट्रैक्टर ट्राली बेहटा गोकुल निवासी राजपाल का है।

आरोपी की तलाश में जुटी महिला थाना पुलिस

 

RELATED ARTICLES

26 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular