कानपुर 28 जून आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ समाजवादी कार्यकर्ता हरप्रीत सिंह बब्बर के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल की असाधारण वृद्धि और बढ़ती महँगाई के विरोध में अनोखे अंदाज में पेट्रोल डीजल की दुकान लगाकर प्रदर्शन किया। हरप्रीत बब्बर ने कहा कि एक तरफ जहां मौजूदा सरकार ने कोरोना महामारी में लगातार 21 दिन से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा कर महँगाई कम करने की बजाय उसे बढ़ावा देने का काम किया है,जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 150 डॉलर प्रति बैरल थी तब 80 रुपये बेचा गया। आज तेल की कीमत 20 डॉलर प्रति बैरल है। तब 85 रुपये तक बेचा जा रहा है। पेट्रोल डीजल के रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के अनुसार तय किये जाते है। हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारियों नें स्थिति की गंभीरता के मद्देनज़र रखते हुए अनोखे तरीके से सोई हुई सरकार को जगाने के लिए ठिलिया पे पेट्रोल डीजल बेचते हुए नरेंद्र मोदी को संदेश दिया कि आपने व्यापार को तो बर्बाद कर दिया है परन्तु पेट्रोल डीजल की रोज ऊपर जाती कीमतों के चलते व्यापारी को आत्मनिर्भर बनाने का भी काम किया है। इसके लिए सबने नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया कि सुबह पांच हजार का डीजल पेट्रोल ले कर शाम को बेच दो तो उसे अच्छा खासा मुनाफा हो जाता हैं। इसलिए अब हम डीजल पेट्रोल बेचकर अपना घर चलाएंगे।
प्रदर्शन करने वालों मे मुख्य रूप से हरप्रीत सिंह बब्बर, जसपाल सिंह, सुकांत शर्मा, राम अवतार उप्पल, ताहिर सिद्दीकी, दविंदर सिंह,सुखबीर सिंह, गगनदीप सिंह, कुलवंत सिंह, गुनदीप सिंह, मुकेश गुप्ता, रवि सोनकर, रोहन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
ठिलिया पे पेट्रोल डीजल बेचकर अनोखे अंदाज में जताया विरोध
RELATED ARTICLES
Excellent write-up
Insightful piece