Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsडेविड ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष की दावेदारी की।

डेविड ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष की दावेदारी की।

कानपुर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला एवं शहर अध्यक्षों की घोषणा के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इखलाक अहमद डेविड ने कानपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के लिए अपना दावा ठोंका।इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि मैं 31 वर्षों से लगातार कांग्रेस पार्टीं व जनता की सेवा में लगे रहने वाले पार्टी की नीतियों व जनहित के कार्यों को निस्वार्थ, पूर्ण निष्ठा से सेवा व ज़िम्मेदारी निभा रहा हूँ। छात्र राजनीति से अपना सफर शुरु करने के साथ कांग्रेस में युवक कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष से वर्तमान समय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य के रुप में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए कोशिश निरंतर करता हूँ इतने वर्षों की राजनीति में कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने, जनता की समस्याओं के लिए धरनों, प्रदर्शनों, ज्ञापनों, अनशनों, अमरण अनशनों,रेल रोको, जेल भरों आंदोलनों, हस्ताक्षर अभियानों के माध्यमों से केंद्र व राज्य की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाई है जिसमें दर्जनों राजनैतिक मुकदमें भी दर्ज हुए। सामाजिक,धार्मिक,मानव सेवा के कार्यों में भी हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता रहा हूँ रक्तदान, वृक्षारोपण गरीबों-बेसाहरों की मदद करने में समय-समय कार्य करता रहता हूँ।कानपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी और उ०प्र० कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पत्र भेज चुका हूँ तथा जल्द ही उनसे भेंटकर कानपुर की राजनीति से अवगत कराउंगा।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

  1. Howdy! Do you know if they make any plugins to help with
    Search Engine Optimization? I’m trying to get my site to
    rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
    If you know of any please share. Many thanks! You can read similar
    text here: Eco wool

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular