23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर गूगल मीट के द्वारा लिया गया चीनी सामानों के बहिष्कार का संकल्प आज नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा व पर्यावरण सुरक्षा संस्थान द्वारा आज डॉ साहब के बलिदान दिवस पर गूगल मीट के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बोलते हुए सुप्रसिद्ध गायक शिक्षक व समाज सेविका सुषमा रानी झा ने कहा कि नेहरू मंत्री मंडल के मंत्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए अपना त्यागपत्र देगा भारत में 2 प्रधान दो निशान दो संविधान का विरोध करते हुए अपना बलिदान दिया था भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 व 35 ए समाप्त करके सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है कश्मीर हमारा था है और रहेगा। श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जीने कहां कि आज इस अवसर पर भारत माता के लिए हम चीन से बने सामानों का बहिष्कार करें प्रमुख रूप से डॉ पूनम सिंह, बबीता शुक्ला, आंसी सिंह, अनीता सिंह, नीति बाजपेयी, बंदना मिश्रा, लक्ष्मी श्रीवास्तव, नम्रता पांडे, सुषमा दीक्षित, डॉ ज्ञान प्रकाश, मोहन दीक्षित, अरविंद त्रिपाठी, अतुल गुप्ता, संदीप बाजपेयी आदि
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर लिया गया चीनी सामानों के बहिष्कार का संकल्प
RELATED ARTICLES
Insightful piece
Insightful piece
buy ivermectin 3mg – ivermectin 6 mg pills for humans oral tegretol 400mg