Wednesday, September 11, 2024
HomeLatest Newsडॉ0अयूब पर रासुका लगाए जाने का विरोध!

डॉ0अयूब पर रासुका लगाए जाने का विरोध!

कानपुर,आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर उस्मानी की अध्यक्षता में एक बैठक सिविल लाइंस कचे संपन्न हुई बैठक मैं पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर अयूब पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रासुका लगाए जाने का पर कड़ा विरोध किया गया डॉक्टर अयूब मानवता वादी न्याय वादी एवं शांति वादी व्यक्ति हैं राजनीतिक विद्वेष के तहत रासुका जैसी कार्रवाई लोकतंत्र एवं संविधान विरोधी माना जाता है! लोकतंत्र में अपनी बात रखने की परंपरा को हर हाल में कायम रखना चाहिए डॉक्टर अयूब पर रासुका का विरोध करने वालों में प्रदीप यादव, केसी शर्मा रोज बाल्मीकि इंद्रपाल भारती बटेश्वर कुमार कमलापुरी रेहान अहमद लखन सिंह आरके सिंह आदि लोग हैं!

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular