आजम मन्सूरी (अपराध संवाददाता)
जहानाबाद( फ़तेहपुर) 3 अगस्त 2020 विकास खण्ड अमौली क्षेत्र के ग्राम नोनारा,मंगलपुर टकौली, कलाना में गंदगी के कारण डेंगू,मलेरिया, व टाइफाईड ने पैर पसारना शुरू कर दिया है । इसके पहले नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा ग्राम नोनारा व टकौली में कैम्प लगाकर डॉक्टर टीम ने 20 लोगो का इलाज भी किया था। और मरीजो की जांच भी की थी। लेकिन दोबारा उस तरफ मुड़कर देखना मुनासिब नही समझा। उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली में एक नर्स कोरोना पॉजिटिव निकल आने के कारण वहां लोग इलाज कराने से कतराते हैं । जबकि इस वक्त आधा सैकड़ा लोग बुखार, खांसी व स्वांस के मरीज बीमारी से ग्रसित हैं । जो कि प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर है । ग्राम नोनारा के दिनेश ने बताया कि रूबी पुत्री दीनू -8 अमरपाल-45 चंद्रपाल-40 मनोज-30 राजकुमारी-55 नीरज कुमार-30 शिफा पुत्री असलम-8 सानिया -7 गिरजा देवी -65 दर्शन -50 राघवेंद्र-7 अभिराम-35आदि सहित लगभग आधा सैकड़ा लोग कस्बे में चल रहे एक अनाधिकृत रूप से नर्सिंग होम में इलाज करा रहे है । तथा आर्थिक तंगी के चलते कुछ लोग गांव में ही झोला छाप डॉक्टरों से इलाज कराने के लिए विवश है । लोगो का कहना है कि यदि शासन व प्रशासन समय रहते न जागा तो बीमारी कही महामारी का रूप न ले ले जबकि नोनारा,टकौली के अलावा कलाना में भी धीरे धीरे असर शुरू हो गया है ।