Saturday, January 18, 2025
HomeLatest Newsतीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते कस्बा कोड़ा ...

तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते कस्बा कोड़ा जहानाबाद में पसरा सन्नाटा

आयुष ओमर संवाददाता

जहानाबाद ( फतेहपुर ) 16 सितम्बर 2021 कस्बा व आसपास के इलाके में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से लोगो का आवागमन लगभग पूरी तरह से ठप्प हो गया है लोग अपने -अपने घरों में दुबके हुए हैं सारे काम काज भी ठप्प पड़े हैं तो वही सवारी ढोने वाले वाहनों का भी आवागमन धीमा पड़ गया है इस लगातार हो रही बारिस से किसानों की तिली, उड़द , व मूंग जैसी खास फसलों को काफी नुकशान पहुंचने की संभावना प्रकट की जा रही है । लोगो का कहना है इस तरह की बरसात से कच्ची छतों वाले मकानों को ज्यादा नुकशान हो रहा है लोगो की छतें भी टपकने लगी हैं इस खतरनाक बारिश के चलते 15 सितम्बर 2021 को थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव गोहरारी निवासी सर्वेंद्र की पत्नी अमित उर्फ गुड्डी उम्र 35 साल व बेटा रौनक 13 साल घर के बरामदे में सोते वक्त अचानक छत गिरने से मलवे में दबकर बेटे की दर्दनाक मौत हो गई और पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस तरह रुक रुक कर हो रही बारिश से लोगो मे अफरा तफरी मची हुई है ।

RELATED ARTICLES

1225 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular