Thursday, September 12, 2024
HomeLatest Newsतीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का किया आयोजन

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का किया आयोजन

एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स एसआर ग्रुप्स ऑफ इंस्टीट्यूशन लखनऊ इजिप्ट नीदरलैंड एवं क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर के सयुंक तत्वावधान में विले द्वारा संचालित 3-5जुलाई 2020 से वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस का उद्धघाटन समारोह का आयोजन सैम्युल पॉल लाल ने प्रार्थना के द्वारा किया गया। संयोजिका डॉ मीत कमल द्विवेदी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षीय भाषण चेयरमैन डॉ डीके अवस्थी एवं डॉ श्रद्धा ने दिया गया। चिकित्सा शास्त्र में नई क्रांतिकारी प्रौद्योगिकियों ने जन्म लिया है। जिनसे न सिर्फ रोग-निदान की दुनिया में नए आयाम जुड़े हैं और नए डायग्नोस्टिक तौर-तरीके ईजाद हुए हैं। बल्कि जिंदगी की बुझ्ती सांसों को जिलाए रखने में काम आने वाले कई नए बेहतरीन इलाज भी विकसित हुए हैं। टेलीकॉम क्रांति ने मेडिकल साइंस की दुनिया में भी नई क्रांति ला दी है। मोबाइल फोन के एप्स एप्लिकेशंस ने डॉ के लिए इलाज आसान और पिछले दसेक साल में नई टेक्नोलॉजी ने मेडिकल साइंस की दुनिया ही बदल दी है।मुख्य अतिथि डॉ मोहम्मद अध्यक्ष नेशनल रिसर्च सेंटर कायरो इजिप्ट मुख्य वक्ता प्रोफेसर सेड शालाबी उपाध्यक्ष साइंटिफिक रिसर्च एंड टेक कैरो इजिप्ट एवं प्रो बिजॉय कुंडू मुख्य वैज्ञानिक अध्यक्ष मेडिकल केमिस्ट्री सी एस आई आर-सी डी आर आई लखनऊ द्वारा जानकारी दी गई। इस में देश विदेश के वैज्ञानिकों 600 शिक्षकों ने सक्रीय सहभागिता की है।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular