एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स एसआर ग्रुप्स ऑफ इंस्टीट्यूशन लखनऊ इजिप्ट नीदरलैंड एवं क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर के सयुंक तत्वावधान में विले द्वारा संचालित 3-5जुलाई 2020 से वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस का उद्धघाटन समारोह का आयोजन सैम्युल पॉल लाल ने प्रार्थना के द्वारा किया गया। संयोजिका डॉ मीत कमल द्विवेदी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षीय भाषण चेयरमैन डॉ डीके अवस्थी एवं डॉ श्रद्धा ने दिया गया। चिकित्सा शास्त्र में नई क्रांतिकारी प्रौद्योगिकियों ने जन्म लिया है। जिनसे न सिर्फ रोग-निदान की दुनिया में नए आयाम जुड़े हैं और नए डायग्नोस्टिक तौर-तरीके ईजाद हुए हैं। बल्कि जिंदगी की बुझ्ती सांसों को जिलाए रखने में काम आने वाले कई नए बेहतरीन इलाज भी विकसित हुए हैं। टेलीकॉम क्रांति ने मेडिकल साइंस की दुनिया में भी नई क्रांति ला दी है। मोबाइल फोन के एप्स एप्लिकेशंस ने डॉ के लिए इलाज आसान और पिछले दसेक साल में नई टेक्नोलॉजी ने मेडिकल साइंस की दुनिया ही बदल दी है।मुख्य अतिथि डॉ मोहम्मद अध्यक्ष नेशनल रिसर्च सेंटर कायरो इजिप्ट मुख्य वक्ता प्रोफेसर सेड शालाबी उपाध्यक्ष साइंटिफिक रिसर्च एंड टेक कैरो इजिप्ट एवं प्रो बिजॉय कुंडू मुख्य वैज्ञानिक अध्यक्ष मेडिकल केमिस्ट्री सी एस आई आर-सी डी आर आई लखनऊ द्वारा जानकारी दी गई। इस में देश विदेश के वैज्ञानिकों 600 शिक्षकों ने सक्रीय सहभागिता की है।
तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का किया आयोजन
445
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
1 COMMENT
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- x-poker on नव निर्वाचित प्रान्तीय कार्यकारिणी का नगर में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत।
- x poker клуб on फंदे पर लटका रहा पिता का शव और रातभर रोती रही मासूम….
- x poker играть on कारागार राज्य मंत्री ने जन चौपाल लगाकर लोगों को किया कोरोनावायरस संक्रमण से दूर रहने हेतु टीकाकरण में हिस्सा लेने की अपील
- BrandonCam on प्राथमिक विद्यालयों से तराश रहे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर का हुनर
- Икс покер on राजस्व टीम ने विवादित चक मार्ग की नापकर किया विवाद समाप्त
Insightful piece