प्रांतीय व्यापार मंडल के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस पर तुलसी के पौधे का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के सरकारी कार्यालयों में तुलसी के पौधे का वितरण किया गया जिसमे की थाना कलक्टर गंज में इस्पेक्टर राजेश पाठक को तुलसी का पौधा दिया गया इसी प्रकार शहर के विभिन्न पुलिस थानों में प्रांतीय व्यापार मंडल के नगर पदाधिकारियों ने जाकर तुलसी का पौधा दिया गया। जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार से पेड़ों की कटाई हो रही है उससे कहीं न कहीं पर्यावरण को बहुत खतरा हो रहा है इसके लिए हम सभी की नेतिक जिम्मेदारी है कि जीवन में हर व्यक्ति को अपने मां बाप के नाम पर दो दो पौधे जरूर लगाने चाहिए और उन पौधों को लगाने के बाद उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी हमें अपनानी चाहिए जिससे कहीं न कहीं हम अपने पर्यावरण को भी बचा सकते हैं। और तुलसी का पौधा देने का एक कारण यह भी है। कि हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय माना गया है। और कहीं न कहीं तुलसी औषधि के रूप में काम भी आती है। मुख्य रूप से उपस्थित जितेंद्र जायसवाल, हरप्रीत सिंह, पवन जायसवाल, संतोष गुप्ता, पियूष गर्ग, सोनू गुप्ता, रजत, वीरेन्द्र डांग, मो इरफान, मो शाहब, लालू हील सोनू कुमार, आशिफ इक़बाल, मोहम्मद शादाब आदि लोग मौजूद रहे।