मुंबई डीसीपी का कहना है कि जिस शख्स को लेकर अभी पुलिस स्टेशन लाए हैं। वह हाउस ब्रेकिंग का आरोपी है। उस पर पहले भी हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह संदिग्ध दिखने में हूबहू वैसा ही है, जैसा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है।
मुंबई डीसीपी का कहना है कि जिस शख्स को लेकर अभी पुलिस स्टेशन लाए हैं। वह हाउस ब्रेकिंग का आरोपी है। उस पर पहले भी हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सैफ पर हमले के मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस स्टेशन में जिस संदिग्ध को लाया गया है, वह दरअसल बिल्डिंग में छुपकर बैठा था। हालांकि पुलिस अधिकारी उसे कहां से लेकर आई है, उसकी लोकेशन के बारे में नहीं बताया जा रहा है।
मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को अटैक किया गया था। दरअसल एक अज्ञात शख्स चोरी करने के मकसद से सैफ-करीना के घर में दाखिल हुआ था। सैफ से हुई हाथापाई के दौरान हमलावर ने उन पर कई वार किए थे, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 20 टीमों का गठन किया गया था. हर टीम को अलग-अलग टास्क दिया गया था।
बता दें कि सैफ अली खान बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर रहते हैं। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी थी। जांच अधिकारियों का मानना है कि हमलावर ने सैफ के घर से भागने से पहले अपने कपड़े बदले थे।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सैफ के घर पर 56 साल की स्टाफ नर्स भी मौजूद थी। उसका नाम एलियामा फिलिप (Eliyama Philip) है।
वो शिकायतकर्ता भी है। इस घटना में उसे ब्लेड से चोटें आई हैं। पुलिस ने नर्स फिलिप, घर में काम करने वाले स्टाफ, बिल्डिंग के गार्ड और बाकी लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
बच्चों के कमरे में हुई थी वारदात
सूत्रों का कहना है कि ये घटना सैफ अली खान के बच्चों तैमूर और जेह के कमरे में हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर कैसे अंदर घुसा। पुलिस पता लगा रही है कि क्या हमलावर बाहर से आया था या फिर पहले से ही अंदर था।
सैफ के पीआर का कहना है कि नैनी (बच्चों की देखभाल करने वाली हेल्पर) रात के 2.30 बजे के आसपास कुछ आवाज सुनकर उठी। घर पर सैफ अली का पूरा परिवार सो रहा था। सैफ अली खान आवाज सुनकर जागे और उन्होंने हमलावर का सामना किया। इस हाथपाई में हमलावर ने उन पर कई वार किए और भाग खड़ा हुआ।
सैफ पर धारदार हथियार से हुए थे 6 वार
16 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर पर चोर ने घुसकर उन पर हमला किया था। चोर ने जेह के कमरे में सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए थे। सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। एक्टर की रीढ़ की हड्डी से हथियार का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया। अब वो खतरे से बाहर हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।