एसेंशियल आयल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स, जीएसआरएम मेमोरियल कॉलेज लखनऊ के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन डॉ सरिता माथुर द्वारा गयात्री मंत्र से हुआ। मुख्य अतिथि गणमान्य पीसी ओझा स्टेट कोऑर्डिनेटर बायो एनर्जी डेवलपमेंट बोर्ड, प्रोफेसर डीवी प्रभु महामंत्रीए सीटी, योगेश दुबे ईओआई प्रेसिडेंट और सीईओ सैंडल इंडस्ट्रीज कानपुर, का स्वागत समन्वयक डॉ सुधा जैन, कार्यक्रम सचिव एसीटी नार्थ ज़ोन उपाध्यक्ष डॉ श्रद्धा सिन्हा द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ अर्चना दीक्षित ने जानकारी दी कि शैलेंद्र जैन ने ईओआई से निकले हुए रिसर्च पत्रिका तथा एसेंशियल ऑयल से संबंधित उपयोगी वस्तुओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में आए मुख्य वक्ता रमाकांत हरलालक, निशांत अरोमा मुंबई के मैनेजिंग डायरेक्टर ने अपशिष्ट पदार्थों को पुनः रीसाइक्लिंग करके कैसे उपयोग में ला कर सामान बनाएंगे जानकारी उपलब्ध कराई। वक्ता योगेश दुबे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समय प्रबंधन, व्यापक स्तर पर बढ़ाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं जानकारी दी। कार्यशाला का संचालन डॉ मीत कमल द्विवेदी, धन्यवाद ज्ञापन डॉ सरिता माथुर तथा इसको संपन्न कराने में डॉ सीमा जोशी डॉ अमर श्रीवास्तव, डॉ अलका तांगरी रंजीत श्रीवास्तव आदि का विशेष सहयोग रहा। प्रांत से 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
त्रिदिवसीय कैरियर डेवेलपमेंट कार्यशाला का उद्घाटन
431
RELATED ARTICLES
1 COMMENT
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- JimmieJon on थाना चांदपुर से 3 नफ़र वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार न्यायालय फ़तेहपुर किये गए रवाना
- 파라존 코리아 카지노 on फादर्स डे पर अनाथ बेसहारा बच्चों के बीच बांटी खुशियां
- snyatie zapoya na domy_yvOa on भाजपा नेता अरूण दीक्षित ने बांटे परिचय पत्र
- JimmieJon on भारतीय फीचर फिल्म तारा रूसी संघ के यूरेशिया अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह मॉस्को २०२२ में फाइनलिस्ट घोषित की गयी
- DannyTep on आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 में युवाओं ने लिया
Insightful piece