आजम मन्सूरी क्राइम रिपोर्टर
जहानाबाद(फ़तेहपुर) क़स्बा व थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय टॉप टेन अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बिन्दकी के पर्यवेक्षण में दिनाँक 26जुलाई 2020 को राजेन्द्र सिंह पब्लिक कान्वेंट स्कूल तेजा नगर जहानाबाद उप निरीक्षक नीरज कुमार कुशवाहा मय हमराही पुलिस फोर्स के साथ दबिश देकर अभियुक्त नफीस पुत्र चाँद तारा उर्फ भुन्दू शाह निवासी बम्बा ऊपर क़स्बा व थाना जहानाबाद जनपद फ़तेहपुर के पास एक अदद प्लास्टिक के डिब्बे में दो अदद देशी बम बरामद किया है । बमो को पानी मे डालकर निष्क्रिय कर दिया । तथा अभियुक्त नफीस के खिलाफ थाना हाजा पर मु0आ0स0 161/2020 धारा 4/5 exp.Act पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया । दबिश देने वाली टीम में एस आई नीरज कुमार कुशवाहा, है0का0 ब्रज भूषण, का0 रवि कुमार मौजूद रहे । पुलिस के कथनानुसार अभियुक्त इसके पूर्व भी 6 बार जेल जा चुका है ।
ivermectin 12mg for humans for sale – how to buy atacand buy carbamazepine paypal