Wednesday, September 11, 2024
HomeLatest Newsदबंगों ने किया चाकू से जानलेवा हमला

दबंगों ने किया चाकू से जानलेवा हमला

दबंगों ने कहा अगर तहरीर वापस नही ली तो पूरे परिवार को गोली मार देंगे

लादेन मंसूरी

बरेली । थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव हल्दी खुर्द में रहने वाले रहीश मियां ने थाना मीरगंज में तहरीर दी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि वह अपने खेत पर धान कि पौध लगाने गए थे तभी विपक्षी पुत्तन ने उन्हें गाली दी और जब रहीश मियां ने उनका विरोध किया तो पीछे से पुत्तन ने उन्हें पकड़ लिया उसके बाद पुत्तन के लड़के अरशद ने उनके सीने पर जान से मारने की नियत से चाकू से वार किया जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गए।उसके बाद उन्हें लाठी-डंडों से पीटा गया और जब उनका लड़का उन्हें बचाने गया तब अरशद,पुत्तन व अरशद की मां ने उन्हें मारा पीटा उसके बाद उनके ही गांव के जो लोग खेतों पर काम कर रहे थे,उन्होंने उन्हें घर पहुंचाया इसके बाद रहीश मियां को उनका लड़का थाने लेकर पहुंचा और थाने में तहरीर दी यह बात सुनकर अरशद और पुत्तन ने उनके घर पर पथराव किया और तोड़-फोड़ की‌ उस वक्त रहीश मियां के लड़के की बीवी घर अकेली मौजूद थी। अरशद और पुत्तन ने धमकी दी, कि उन्होंने अपनी दी तहरीर वापस नहीं ली तो अबकी बार रहीश मियां बच गया है।अगर तहरीर वापस नही ली,तो घर में घुसकर रहीश मियां और उसके पूरे परिवार को गोली मार दूंगा। यह धमकी रहीश मियां के लड़के की बीवी को देकर गया है।
रहीश मियां और उनका परिवार सहमा हुआ है। उधर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया है कि रहीश मियां कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। और टीम बना ली गई है,आरोपी अरशद और पुत्तन को पुलिस लगातार तलाश कर रही है आरोपियों को जल्द ही पकड़ कर जेल भेज दिया जाएगा।और रहीश मियां को घबराने की कोई जरूरत नहीं पुलिस हमेशा से गरीबों के साथ रही है। रहीश मियां ने आरोप लगाया है कि उनकी‌ मां को 2017 में अरशद और पुत्तन उनके घर से बुलाकर लें गये थे।आज तक यह पता नहीं लगा कि उनकी मां मर गई या जिंदा है। रहीश मियां ने हल्का इंचार्ज उमेश कुमार शर्मा से भी इंसाफ की गुहार लगाई है। आपको बताते चलें कि।हल्का इंचार्ज उमेश कुमार शर्मा हमेशा से ही गरीबों और मजलूमों कि मदद करते‌ आए हैं इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular