दो वर्षों से निरन्तर संघर्षरत है क्षेत्रीय नेता सुरेश द्विवेदी।
नितिन मिश्रा
भीतरगांव। साढ़ क्षेत्र से निकली रामगंगानहर में कस्बे के निकट सैकड़ो साल पुराना जर्जर पुल है जिसे दरगाहीलाल और खूनी पुल के नाम से विख्यात है।इसकी खस्ताहाल स्थिति पर कभी भी इस पुल से गुजरने वाले किसी भी जनप्रतिनिधि या जिम्मेदार अधिकारी की नजर नही पड़ी।इस खूनी पुल पर सैकड़ो दुर्घटनाओं के साथ कई लोगो की मौत भी हो चुकी है।
करीब दो वर्ष पूर्व जब आजाद भारत पार्टी नेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी ने इस पुल की दयनीय स्थिति देखी तो उन्होंने पुल के नवनिर्माण के लिए आंदोलन शुरू किया।हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा।सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस टेढ़े जर्जर पुल के नवनिर्माण के लिए लगातार ध्यानाकर्षण कराते रहे।द्विवेदी जी निरन्तर इस पुल के लिए संघर्षरत रहे।आज प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी जी ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विश्वबैंक की परियोजना के अंतर्गत फतेहपुर शाखा में पुल रिहेबिलेशन एवं मार्डलाईजेशन का कार्य कराया जा रहा है जिसमे उपरोक्त दरगाहीलाल पुल का नवनिर्माण का कार्य भी सम्मलित है।कोविड 19 महामारी के चलते उक्त कार्य समय से नही हो सका।आगामी रबी की फसल के पहले नहर बन्दी नवंबर दिसम्बर 2020 में उक्त पुल का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित है।सुरेश द्विवेदी ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि आजाद भारत पार्टी जनसमस्याओं के निदान,बढ़ती महगाई व बढ़ते अपराधों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहेगी।प्रेस वार्ता में श्यामू सिंह,विजय चौरसिया, राजनारायण सिंह एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।
Excellent write-up
Insightful piece