Monday, April 28, 2025
HomeBreaking Newsदिनदहाड़े घर में घुसा लुटेरा, धारदार हथियार से महिला पर हमला कर...

दिनदहाड़े घर में घुसा लुटेरा, धारदार हथियार से महिला पर हमला कर भागा

पंजाब के जालंधर शहर के सबसे पॉश इलाके में एक कॉलोनी के अंदर घर की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर धारदार हथियार से हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लूटेरा लूट के इरादे से घर में घुसा था. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पंजाब के जालंधर शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे मकान नंबर 262 में धारदार हथियार (दात) लेकर लुटेरा घुस आया. घर की महिलाओं ने जब उसे देखा तो चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद महिलाएं मकान के अंदर से बाहर गेट की तरफ भागीं. लेकिन लुटेरे ने महिला को पीछे से पकड़ लिया और गेट के सामने खड़ा करके हाथ पर दात से हमला कर दिया. जिससे 65 साल की नीलम गुप्ता के हाथ पर गंभीर चोट आई है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

मामले में पुलिस ने लम्मा पिंड निवासी राजन को गिरफ्तार कर लिया है. फोन पर जानकारी देते हुए रामामंडी थाना प्रभारी परमिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है. घटना के बाद कॉलोनी में दशहत का माहौल है. जानकारी के अनुसार यहां नगर सुधार ट्रस्ट की जमीन पर प्रमुख 6 कॉलोनियां बनी हैं. इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों ने सुरक्षा की मांग की है।

घटना से सदमे में परिवार

इस घटना के बाद घर के गेट का रैंप खून से लथपथ नजर आया. घटना के बाद सहमे गौरव गुप्ता व परिजनों ने मीडिया से बात नहीं की. कॉलोनी निवासी बताते हैं कि दोपहर को अचानक घर की महिलाएं चिल्लाती हुई बाहर निकलीं. उनके साथ-साथ हाथ में दात पकड़े, चेहरा ढंके युवक बाहर आया और मार्केट की तरफ भागा. इस दौरान इलाके के लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन पकड़ पकड़ नहीं पाए।

बताया जा रहा है कि लुटेरा लूट की नीयत से ही घर के अंदर आया था. सीसीटीवी में देखा भी जा सकता है कि बुजुर्ग महिला बचाओ-बचाओ करके चिल्लाती हुई बाहर भागती है. जबकि पीछे-पीछे लुटेरा हाथ में दात लहराते बाहर आता है. इसके बाद महिला पर हमला कर देता है फिर भाग जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular