दुष्कर्म के बाद छात्रा की तकिये से मुंह दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। वारदात के वक्त छात्रा घर में पड़ोस की भतीजी संग सो रही थी। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। कई संदिग्ध वस्तुएं भी मिलीं हैं।
शिवराजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार देर रात युवक ने दुष्कर्म के बाद छात्रा की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी। उसका शव घर के भीतर अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। पड़ोसियों की सूचना पर फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर साक्ष्य जुटाए।एडिशनल सीपी हरीश चंदर भी पहुंच गए। टीम को मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। भतीजी से युवक के रात में घर आने की बात पता चलने पर देर शाम आरोपी युवक को भी धर दबोचा। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
शिवराजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी राजमिस्त्री के परिवार में पत्नी के अलावा दो विवाहित बेटे, चार बेटियां है। इसमें तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। वहीं, 17 वर्षीय चौथी बेटी एक निजी कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी। छात्रा के पिता ने बताया कि शुक्रवार शाम बेटी को घर में अकेला छोड़कर करीब 4 बजे वह पत्नी के साथ कानपुर देहात के असालतगंज स्थित एक रिश्तेदार के घर शादी समाराेह में शामिल होने चले गए। अकेले होने पर छात्रा देर शाम पड़ोस में ही दूसरे घर में रहने वाले अपने बड़े भाई की चार साल की बेटी को घर ले आई थी।
शनिवार सुबह जब मासूम की मां उसे लेने पहुंची तो रोते हुए बेटी ने बुआ के न उठने की बात कही। मृतका की भाभी जब कमरे में पहुंची तो छात्रा का अर्धनग्न शव कमरे में चारपाई पर पड़ा था। ग्राम प्रधान की सूचना पर एसीपी व थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार शुरूआती जांच में दम घोटने के लिए तकिया का इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि हुई है। मौके से मिले कुछ साक्ष्य दुष्कर्म की ओर इशारा कर रहे हैं।
मृतका का मित्र हिरासत में, पूछताछ जारी
एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि पुलिस ने मृतका के एक मित्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रविवार को छात्रा का डॉक्टरों पैनल और वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमाॅर्टम कराया जाएगा। दुष्कर्म की जांच के लिए स्लाइड भी बनाई जाएगी।