मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी
जहानाबाद(फ़तेहपुर) कोविड – 19 महामारी संक्रमण खत्म होने का नाम नही ले रहा है यह जान लेवा खतरनाक बीमारी घटने के बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । इस बीमारी के कहर सेबचने का सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है । आम नागरिकों को बराबर चेतावनी देने व हर तरह से समझाने के बावजूद भी लापरवाही बरतने से बाज नही आ रहे है जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ को पुनः लॉक डाउन की घोषणा करनी पड़ी । जबकि शासन प्रशासन स्वच्छता व सरकार की गाइड लाइन एवं फ़िजिकल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी जा रही है किन्तु इस सब के बावजूद भी कोई ध्यान न देने से कोरोना महामारी घटने के बजाय और बढ़ रही है । नगर युवा व्यापार मण्डल महामन्त्री आयुष ओमर ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचने के लिए सभी को सरकार की गाइड लाइन का अनुपालन करना चाहिये तथा सभी को चाहिये कि सभी लोग अपने परिवार के साथ घरों में सुरक्षित रहे बाहर निकलने पर मास्क का इश्तेमाल करे । आवश्यकता नुसार ही घरों से बाहर निकले । उन्होंने कहा कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करे तथा सुरक्षित रहे।
Outstanding feature
Insightful piece