राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण, जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं शक्ति ब्रिगेड के संयुक्त तत्वाधान में काकादेव, बिग बाजार के पास गोल चौराहा के आस पास टेम्पो ऑटो साईकिल आदि साधनो से आने जाने वाले लोगो को कोरोना से बचाव की जानकारी कोरोना सचेतक लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन हरीश तिवारी मास्टर ट्रेनर आंशी शुक्ला मनु बाजपेई रोहित जायसवाल सरताज खान द्वारा अलग अलग टीम में दी गई दी गई। लखन शुक्ला ने बताया वीरेंद्र पाण्डेय अपर जिलाधिकारी वित्त के निर्देश पर यह अभियान लगातार चल रहा है। लखन शुक्ला ने कोरोना से बचाव हेतु बताया कि सार्वजनिक स्थान पर न थूके इससे भी इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। कोरोना वायरस यानी ‘कोविड 19’ से बचने के लिए आप नियमित रूप से अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे से धोएं। जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं। इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं। संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं। जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं। डा सोनिया दमेले नेत्र सर्जन ने बताया इस समय कोरोना काल चल रहा है हमे अपनी आँखो का भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
दो गज की दूरी को मजबूरी समझने की भूल न करे – कोरोना सचेतक
509
RELATED ARTICLES
2 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Mmidru on नेहा का संघर्ष (शादी से अधिकारी तक)
- Wallacetus on झज्जर ज़िले के गिरधरपुर गांव में मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए मां-मातृभूमि सेवा समिति वीरों की देवभूमि धारौली द्वारा 40 जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
- BradleySleds on राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण के खिलाफ दिया धरना
- Zakckh on अध्यक्ष पद के आवेदन पत्र 07 अक्टूबर तक आमंत्रित:- अमित सिंह
- Williamjew on आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी
great article
Outstanding feature