राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण, जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं शक्ति ब्रिगेड के संयुक्त तत्वाधान में काकादेव, बिग बाजार के पास गोल चौराहा के आस पास टेम्पो ऑटो साईकिल आदि साधनो से आने जाने वाले लोगो को कोरोना से बचाव की जानकारी कोरोना सचेतक लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन हरीश तिवारी मास्टर ट्रेनर आंशी शुक्ला मनु बाजपेई रोहित जायसवाल सरताज खान द्वारा अलग अलग टीम में दी गई दी गई। लखन शुक्ला ने बताया वीरेंद्र पाण्डेय अपर जिलाधिकारी वित्त के निर्देश पर यह अभियान लगातार चल रहा है। लखन शुक्ला ने कोरोना से बचाव हेतु बताया कि सार्वजनिक स्थान पर न थूके इससे भी इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। कोरोना वायरस यानी ‘कोविड 19’ से बचने के लिए आप नियमित रूप से अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे से धोएं। जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं। इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं। संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं। जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं। डा सोनिया दमेले नेत्र सर्जन ने बताया इस समय कोरोना काल चल रहा है हमे अपनी आँखो का भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
दो गज की दूरी को मजबूरी समझने की भूल न करे – कोरोना सचेतक
453
RELATED ARTICLES
2 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- ремонт бытовой техники в казани on ऑनलाइन गेमिंग से बच्चों को मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक समस्याओं से बचाने माता-पिता व शिक्षकों को आवश्यक कदम उठाना ज़रूरी
- Ремонт планшетов on अंगूर की बेटी ने दिखाया कमाल शराब के नशे में धुत्त युवक मोटर साइकिल से गिरकर हुआ चोटहिल
- PachinkoHwx275mit on रिमझिम बारिश के चलते मकान की छत ढहने से मलवे में दबकर 13 वर्सीय बालक की हुई मौत , माँ हुई गम्भीर रूप से घायल
- ремонт техники профи в краснодаре on जनपद हरदोई के 02 मतगणना केन्द्रों के स्थान को परिवर्तित किया गयाः-संजय कुमार सिंह
- ремонт бытовой техники краснодар on खाताधारक में बैंक मैनेजर वा सुरक्षाकर्मी के ऊपर लगाया अभद्रता आरोप
great article
Outstanding feature