मन्नाइस्लाम/ अनुराग तिवारी
जहानाबाद (फतेहपुर) कोरोना वायरस कोविद-19 के कारण घोषित लॉक डाउन से पैदा हुए गंभीर संकट के कारण प्रवासी मजदूरों का पलायन होने का सिलसिला थम नहीं रहा था लोगों को भूखे प्यासे पैदल यात्रा करनी पड़ रही थी इसी को दृष्टिगत रखते हुए कारागार राज्य मंत्री माननीय जय कुमार जैकी ने प्रवासी मजदूरों के लिए निशुल्क भोजन पानी स्वल्पाहार चाय एवं बच्चों के लिए दूध बिस्कुट आदि की व्यवस्था करते हुए व्यापक सुविधा उपलब्ध कराई। 2 सप्ताह चले फ्री कैंटीन का आज कारागार राज्यमंत्री ने समापन किया और करोना से मुक्ति के लिए सुरही देवी मंदिर में हवन पूजन कर करोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की इस दौरान आए हुए सभी लोगों को भंडारा का प्रसाद खिलाया गया।इस दौरान जिला अधिकारी संजीव सिंह पुलिस अधीक्षक उप जिला अधिकारी विन्दकी प्रहलाद सिंह ने आए हुए लोगों की समस्याएं सुन उनका समाधान किया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा क्षेत्रीय मंत्री अनु श्रीवास्तव कैलाश नारायण शर्मा महेश चौरसिया महेंद्र वर्मा सतीश चंद गुप्ता संतोष प्रधान राजेश बाजपेई प्रमोद शुक्ला पवन मिश्रा समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
Excellent write-up