रिपोर्ट- अरविंद तिवारी
कौशांबी। यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से दो साल पहले आलू व्यापारी से लूट करने वाले 50 हजार के इनामिया को यूपी की STF और कोखराज थाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है,पुलिस ने आरोपी को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।
मामला 2022 का कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा अजीत सिंह पुत्र लाखूजी सिंह निवासी ग्राम पर थाना सांतलपुर जिला पाटन गुजरात का रहने वाले ने कोखराज थाना में शिकायती पत्र देकर बताया कि हम कई लोग मिलकर वाराणसी की पहाणियां मण्डी मे किसानो से आलू व अन्य फसल गुजरात से लाकर बेचते है तथा उससे जो पैसा मिलता है उसे ले जाकर किसानो को देते है तथा मुनाफा को आपस मे बाटकर उससे जीविका चलाते है।
01.10.22 को मै व मेरा साथी अल्पेस गिरी पुत्र भोला गिरी निवासी डाबला थाना बसई जिला महेसाना गुजरात जो मेरे साथ व्यापार मे साझीदार है, वाहन सं0 यूपी 70 GB 8271 एसयूबी कार से काफी रूपये इकठ्ठा करके वापस अपने गाँव जा रहे थे जैसे ही अपनी गाडी लेकर हम लोग ग्राम ककोढा एनएच 2 मार्ग अन्तर्गत थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी के पास पहुंचे तभी रात्रि समय करीब 12.25 से 12.40 बजे के मध्य चार बदमाश नाम पता अज्ञात द्वारा मेरी गाडी को रोककर हम लोगो को मारे पीटे तथा वसूल किये गये रूपयो को लूट कर मौके से भाग गये।
जिसकी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी,लेकिन सफलता नहीं मिल सकी,जिसके बाद यह मामला STF को सौप दिया गया,जिसके बाद शुक्रवार को STF ने कोखराज थाना पुलिस के साथ एक आरोपी विधायक उर्फ बिरजू उर्फ बृजेश पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी चकताली थाना जाफराबाद जनपद जौनपुर को अरेस्ट किया है।STF और पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।