संवाददाता शीनू
धार्मिक स्थलों को खोलने के सम्बंध में मा0मुख्य सचिव महोदय द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में सभी धर्मो के धर्म गुरुओ के साथ आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी/ एसएसपी अनंत देव,नगर आयुक्त अक्षय तिपाठी, एडीएम सिटी विवेक कुमार श्रीवास्तव, एस पी ईस्ट ,एस पी वेस्ट, की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में
मुख्य सचिव के आदेश को विस्तृत रूप से बताया गया। विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अभी 8 जून से मंदिर,मस्जिद गुरुद्वारा व चर्च आदि नही खोले जाने का निर्णय लिया गया। और इस सम्बन्ध में यह भी निर्णय लिया गया है कि सभी धर्म गुरु अपने अपने समुदाय में बात कर शासन के आदेशों का अनुपालन कराने के लिए बैठक करेंगे तदोपरान्त पुनः 10 जून को बैठक की जायेगी । तब तक धार्मिक स्थल नही खुलेंगे । सभी धर्मो के धर्म गुरुओं के साथ एसडीएम,एसीएम , एस0ओ0 ,सी0ओ0के साथ अलग अलग बैठके की जाएगी । सभी से निर्धारित प्रारूप प्रपत्र भरवाया जायेगा कि कोविड के प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जायेगा।सभी धर्म गुरुओं ने आश्वस्त किया कि जब भी धार्मिक स्थल खोले जाएंगे शासन के आदेशो का अनुपालन किया जायेगा।
Excellent write-up
great article
cost stromectol – buy atacand 8mg generic carbamazepine 400mg oral