Monday, September 25, 2023
HomeLatest Newsधूमधाम से मनाया गया व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल का...

धूमधाम से मनाया गया व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल का जन्मदिन

कानपुर-बेहद संजीदा खुशमिजाज़ सक्रिय कर्मठ जनता एवं व्यापारियों के सुख दुख में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले हर आपदा में जनमानस के साथ खड़े रहने वाले व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल का जन्मदिन धूमधाम से उनकी टीम ने मनाया केक काटकर शाल हार माला पहनाने के साथ गानों की धुन और गुब्बारों के साथ टीम ने अपने नगर अध्यक्ष के जन्मदिन का पूरा माहौल बना रखा था इस अवसर पर भावुक होकर जितेंद्र जायसवाल ने कहा आप सब साथियों का प्यार व सम्मान है जो मुझे इतना बड़ा तोहफा दिया में यह स्नेह प्रेम एवं प्यार पाकर अभिभूत हूँ यह प्यार यह सम्मान मुझे जीवन भर स्मरणीय रहेगा इस बार मन तो नहीं था परन्तु आपने जो यह अचानक से तोहफा दिया हैं। उसके लिए मैं जीवन पर्यंत आपका कृतघ्न रहूंगा इस अवसर पर नगर महामंत्री फैज महमूद सह महामंत्री मनोज चौरसिया आर्य गुड्डू यादव सलमान खान ने जितेंद्र जायसवाल को मुबारकबाद देते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की और कहा कि ऐसा खुशमिजाज व्यक्तित्व प्रेम एवं व्यापारी एवं जनहित में खड़ा रहने वाले व्यक्ति शायद ही कानपुर में कोई दूसरा होगा इस अवसर पर व्यापार मंडल के संजय बिस्वारी, फैज महमूद, मनोज चौरसिया, महबूब आलम आर्य किदवई गुड्डू यादव, सलमान खान, मो शारिक, मालू गुप्ता, कशिश पाठक सागर जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments