Friday, February 7, 2025
HomeBreaking Newsध्यान दें: क्या किसी पुलिसकर्मी ने आपकी गाड़ी का भी काट दिया...

ध्यान दें: क्या किसी पुलिसकर्मी ने आपकी गाड़ी का भी काट दिया है गलत चालान, तो ऐसे करवा सकते हैं घर बैठे माफ

जब हम गाड़ी चलाते हैं तो हमें सड़क एवं यातायात नियमों का पालन करना होता है, लेकिन अगर आपका कभी गलत चालान कटता है तो आप उसे माफ करवा सकते हैं।

Grievance System For Vehicle Challan: जब भी आप गाड़ी चलाएं फिर चाहे वो दोपहिया वाहन हो या फिर चार पहिया आपको सड़क एवं यातायात नियमों का पालन करना जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी गाड़ी का चालान काटा जा सकता है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस तो जगह-जगह पर खड़ी होती ही है। साथ ही रेड लाइट और कई चौराहों पर कैमरे भी लगाए गए हैं। बावजूद इसके कई बार ऐसा देखने में भी आता है कि लोगों का गलत चालान काट दिया जाता है।

इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि ड्राइविंग के दौरान आपका मोबाइल पर बात करने के लिए चालान काटा है, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया है या इसका कोई प्रूफ ही नहीं है आदि। ऐसे में आप अपने इस गलत चालान को माफ करवा सकते हैं जिसका तरीका आप अगली स्लाइड्स में जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे गलत चालान को माफ करवाया जा सकता है…

कट गया है गलत चालान, तो ऐसे करवा सकते हैं माफ:-

पहला स्टेप
कई मामले ऐसे आते हैं जिनमें लोगों के गलत चालान कट जाते हैं जिसकी वजह से वे परेशान भी होते हैं

अगर आपकी गाड़ी का भी गलत चालान कटा है तो आपको परेशान नहीं होना है बल्कि, आपको इसे माफ करवाने के लिए आवेदन करना है

आपके इसके लिए सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाना है

दूसरा स्टेप
अब आप देखेंगे आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखेंगे।
लाल।

आपको इनमें से ‘Complaint’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

फिर आप देखेंगे आपके सामने शिकायत करने का पोर्टल खुला है।

यहां पर आपसे आपके वाहन के बारे में कई सारी जानकारियां मांगी जाएंगी जिन्हें आपको भरना है

तीसरा स्टेप
अब आपको अपना नाम भरना है साथ ही आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी यहां पर भरनी है।

इसके बाद आपको चालान नंबर (जो चालान कटा है उस पर नंबर होता है) और अपना गाड़ी नंबर यहां दर्ज करना है।

फिर आपको वो राज्य, शहर और लोकेशन चुननी है जहां पर आपकी गाड़ी का चालान कटा है।

चौथा स्टेप
सब चीजें भरने के बाद अब आपको वो कारण चुनना है जिसकी वजह से आपको ये चालान गलत लग रहा है।

इसके बाद आप अपने गलत चालान के बारे में अन्य जानकारी यहां लिख भी सकते हैं।

फिर आखिर में आपको स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भरकर सबमिट पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको ई-टिकट नंबर मिलेगा। आप इस नंबर से ये चेक कर सकते हैं कि आपका चालान का स्टेटस क्या है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular