कानपुर, आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव के नेतृत्व में जनपद में व्याप्त शिक्षक समस्याओं पर जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर से वार्ता की जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्याओं को सुन उन्हें निस्तारित कराने का आश्वासन दिया यादव ने बताया कि जनपद मे 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारी जो नई पेंशन योजना से आच्छादित थे सेवानिवृत्त हुए है अद्यतन उनकी पेंशन स्वीकृत नहीं हुई जिस कारण उनके परिवार आर्थिक तंगी एवं भुखमरी के कगार पर हैं संगठन ने मांग की कि जल्द से जल्द पेंशन निर्धारित करते हुए उनकी पेंशन स्वीकृत कराई जाए, यादव ने नई पेंशन योजना के तहत वेतन से एनपीएस कटौती के साथ-साथ सरकारी अंशदान का पैसा ब्याज सहित उनके प्रान खातो मे पहुंचाया जाए, श्री यादव ने बताया नई पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षक व कर्मचारी का प्रथम नियुक्ति तिथि से 2019 तक का सरकारी अंशदान का विवरण ब्याज सहित की सूचना विद्यालयों से मंगाकर उस बजट की मांग शासन से की जाए, भास्करानंद इंटर कॉलेज के शिक्षक का पदोन्नत प्रकरण प्रबंधन से मंगवा कर प्रकरण निस्तारित किया जाए यादव ने वार्ता के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक को बताया स्ववित्तपोषित योजना के तहत वित्तविहीन विद्यालय में पढ़ा रहे वित्तविहीन शिक्षक विगत कई महीनों से वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक हालात खराब है प्रबंधन को निर्देशित कर उनको जल्द से जल्द मानदेय दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, यादव ने अवगत कराया कि जनपद के कतिपय विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन अप्रैल व मई का अद्यतन प्राप्त नहीं हुआ है उसे अविलंब शिक्षक एवं कर्मचारियों के खाते में पहुंचाया जाए वार्ता के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक ने संगठन को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं को निस्तारित कर संगठन को अवगत कराया जाएगा प्रतिनिधिमंडल में सुनील बाजपेई अजय श्रीवास्तव अशोक त्रिपाठी सीबी कटियार शशि बाजपेयी रमाकांत कटियार सूरजपाल जायसवाल एवं मुन्ना लाल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
नई पेंशन योजना के तहत आच्छादित सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का पेंशन स्वीकृत कराई जाए:कुलदीप यादव
438
RELATED ARTICLES
7 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Williamzof on आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी
- Airgli on विजय सिंह ने निकाली साइकल यात्रा
- Guardian on श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सेवा संकल्प का शुभारंभ
- Hzyhwf on व्रतियों को न हो कोई दिक्कत, रात भर जागती रहीं राज्यमंत्री
- SamuelTab on सरकारी जमीनों का सम्पत्ति रजिस्टर से मिलान करते हुए चिन्हाकन कर रिर्पोट प्रस्तुत करेः-जिलाधिकारी
Insightful piece
Insightful piece
Excellent write-up
great article
Excellent write-up
isotretinoin 10mg price – buy accutane 10mg generic zyvox 600mg cost
purchase amoxil online cheap – combivent oral cost ipratropium 100mcg