मन्नाइस्लाम/आयुष ओमर
जहानाबाद(फ़तेहपुर) क़स्बा जहानाबाद के जलभराव की समस्या बहुत पुरानी है। इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए बाजार लालू गंज में नगर पंचायत द्वारा पक्की नाली का निर्माण बड़ी ही तेजी के साथ चल रहा है मौके पर पहुंचे ई ओ कुलवन्त सिंह ने ठेकेदार संतोष प्रधान से कहा कि व्यापारियो की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र इस नाली का निर्माण करवाये ताकि दुकानदारो को कोई परेशानी न हो व्यापारियो ने हो रहे नव निर्माण की ओर संकेत करते हुए कहा कि निर्माण कार्य मे गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरूरत बताई । ई ओ के सराहनीय कार्य की दुकानदारो ने सराहना की । तो वही उन्होंने अपनी एक बात भी ई ओ के सामने पेश की और वह यह कि नाले के ऊपर भी पटिया रखवाकर नाले को बंद कराना भी अति आवश्यक है । तथा नाली निर्माण के लिए खोदायी में कुछ वाटर स्टेण्ड पोल टूट गए है उनको भी ठीक कराये जाने की व्यापारियो ने मांग की है ताकि दुकानदारो के सामने जल समस्या न उत्पन्न हो । लोगो ने कहा कि लंबे अर्से से पास पड़ी नाली के निर्माण का अब नम्बर आया है ।
great article
Excellent write-up
buy stromectol for humans – order carbamazepine 200mg for sale buy carbamazepine 400mg for sale