Monday, September 25, 2023
HomeLatest Newsनगर पंचायत की उपेक्षा के चलते मोहल्ला दारा गंज में खड़े...

नगर पंचायत की उपेक्षा के चलते मोहल्ला दारा गंज में खड़े विद्युत पोल बिना स्ट्रीट लाइट के लोगो का मुँह चिढ़ा रहे हैं ।

मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी

जहानाबाद(फ़तेहपुर) नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद के वार्ड नं0 – 5 व 6 के बीच खड़े विद्युत पोलो में लगी स्ट्रीट लाइट गत 3 माह से खराब पड़ी है तथा इनके न जलने से मार्ग में अंधेरा छाया रहता है। और लोगो के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अफसोस इस बात का है कि अभी तक न तो इन वार्डों के सभासदो ने इस ओर ध्यान देने की जरूरत समझी और न ही नगर पंचायत के कर्मचारियों ने ध्यान दिया ।एक बार लाईट लगाकर अपनी इति श्री समझकर कान में तेल डालकर बैठ जाते हैं फिर दोबारा उस गली की तरफ झांकना भी मुनासिब नही समझते हैं । और लोग अंधेरे में ही आने जाने के लिए मजबूर होते हैं। नगर पंचायत के संज्ञान में होने के बावजूद भी टाल मटोल जान बूझकर किया जा रहा है जबकि इस समय बारिश का मौसम होने के कारण आये दिन बारिश होती रहती है । और बारिश होने पर लोगो को और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । लेकिन जनता की परेशानियों से उनका कोई सरोकार नही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments