Monday, October 14, 2024
HomeLatest Newsनगर पंचायत द्वारा बनवाई जा रही इंटर लॉकिंग सड़क व पक्की नाली...

नगर पंचायत द्वारा बनवाई जा रही इंटर लॉकिंग सड़क व पक्की नाली के निर्माण में बाधक बना पड़ोसी

मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी

जहानाबाद(फ़तेहपुर) क़स्बा कोड़ा जहानाबाद के मोहल्ला सानी गड़वा वार्ड नं0 11 में हनीफ खान पुत्र मरहूम जहीर खान उर्फ तेज खां व लतीफखां पुत्र मरहूम जहीर खाँ के दरवाजे से मस्जिद तक इंटर लॉकिंग खरंजे का निर्माण नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा है । लेकिन हनीफ पुत्र जहीर खां के नबीना (नेत्र हींन ) होने के कारण मजबूरी का फायदा उठाकर पड़ोसी रिजवान व उसकी पत्नी दोनों मिलकर अक्सर परेशान करते रहते हैं । कई दिनों से सड़क के हो रहे निर्माण में बाधक बने हुए हैं। तथा नगर पंचायत द्वारा बनवाई गई नाली को पूरने का प्रयास करते हुए देखा गया है तथा उसके किये जा रहे इस अनाधिकृत कार्य को जब मना किया जाता है तो झगड़ा करने पर आमादा हो जाता है । जब कि उसकी इस ज्यादती की शिकायत प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से लिखित रूप में की जा चुकी है तथा पीड़ित ने नगर पंचायत में भी इसकी सूचना दी थी ।पीडित ने उपरोक्त दमंग किश्म के दम्पति की बेजा हरकतों से मुक्ति दिलाये जाने की मांग की है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular